भूसी में छिपायाकर बरेली ले जा रहे था पौने तीन क्विंटल गांजा, एसटीएफ ने पकड़ा
शाहजहांपुर में लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर तिलहर के पास मेरठ एसटीएफ ने एक मिनी ट्रक से पौने तीन क्विंटल गांजा बरामद किया। गांजे को चावल की भूसी में छिपाकर बरेली ले जाया जा रहा था। पुलिस ने हिमाचल के कांगड़ा निवासी ट्रक ड्राइवर सुभाष सिंह को गिरफ्तार किया है। सुभाष ने बताया कि वह इसे ओडिशा से लाया था और बरेली में सनम मिश्रा को डिलीवरी देनी थी।

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर । लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर तिलहर के पास मेरठ एसटीएफ ने मिनी ट्रक में पौने तीन क्विंटल गांजा बरामद किया है। इसे चावल की भूसी में छिपाकर बरेली ले जाया जा रहा था। चालक हिमाचल के कांगड़ा जिला निवासी सुभाष सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
बरेली देनी थी डिलीवरी
उसने बताया कि वह ओडिशा के बृहमपुर निवासी राहुल से गांजा लेकर आया था। इसकी डिलीवरी उसे बरेली में अपने मित्र सनम मिश्रा को देनी थी। सुभाष ने बताया कि गांजा डेढ़ हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीदता है।
जबकि साढ़े तीन से चार हजार रुपये किलो के हिसाब से बेच देता है। उससे पूछताछ की जा रही है। बरेली भी टीम भेजी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।