Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रक में तीन क्विंटल गांजा लेकर चार राज्यों की सीमाएं कर लीं पार, 1300 KM दूर शाहजहांपुर में STF ने दबोचा

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 05:38 PM (IST)

    शाहजहांपुर में मेरठ एसटीएफ ने पौने तीन क्विंटल गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी ओडिशा से भूसी के ट्रक में गांजा छिपाकर लाया था और कई राज्यों की सीमाएं पार कर गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह यह गांजा बरेली में डिलीवरी करने जा रहा था और इस काम में उसके कुछ साथी भी शामिल हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

    Hero Image
    भूसी में छिपाया पौने तीन क्विंटल गांजा, एसटीएफ ने पकड़ा।

    जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। ओडिशा से भूसी के ट्रक में पौने तीन क्विंटल गांजा छिपाकर चालक 1300 किमी. दूर तिलहर आ गया। इस दौरान उसने चार राज्यों की सीमाएं पार कीं, लेकिन सभी स्थानों पर चेकिंग में बच गया। मेरठ एसटीएफ ने एसओजी समेत उसे लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल के कांगड़ा जिला निवासी सुभाष सिंह ओडिशा से मिनी ट्रक मे गांजा लेकर बरेली के लिए दो दिन पहले निकला था। उसने गांजे को छिपाने के लिए ऊपर से चावल की भूसी का ढेर लगा दिया था। ताकि किसी को शक न हो। यहां तक आने में वह ओडिशा के साथ ही झारखंड, बंगाल, बिहार व यूपी की सीमाएं पार करते हुए तिलहर तक आ गया, लेकिन कहीं भी चेकिंग में नहीं पकड़ा गया।

    इस बीच एसटीएफ मेरठ को जानकारी मिल गई। जिस पर एसटीएफ के एसआई जयवीर सिंह ने एसओजी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह व तिलहर प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार के साथ हाईवे पर संयुक्त रूप से चेकिंग शुरू की। भूसी से लदे मिनी ट्रक को रुकवाया। चेकिंग की तो भूसी काफी खराब थी। शक होने पर तलाशी ली तो अंदर बोरे में रखा पौने तीन क्विंटल गांजा बरामद हुआ। जिसके बाद चालक हिमाचल के कांगड़ा जिला निवासी सुभाष सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।

    सुभाष सिंह ने बताया कि वह ओडिशा के बृहमपुर निवासी राहुल से गांजा लेकर आया था। इसकी डिलीवरी उसे बरेली में अपने मिश्र सनम मिश्रा को एक रेस्टोरेंट के पास देनी थी। सुभाष ने बताया कि वह डेढ़ हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से गांजा खरीदता है। जबकि साढ़े तीन से चार हजार रुपये किलो के हिसाब से बेच देता है। वह इस काम को लंबे समय से कर रहा है। राहुल व सुभाष उसके साथी हैं। एएसपी ग्रामीण दिक्षा भंवरे अरुण ने तिलहर कोतवाल पहुंचकर उससे पूछताछ की। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सनम की तलाश में बरेली भी टीम भेजी गई है।