Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 दिन में बंद करें नेशनल हाईवे के अवैध कट, ब्लैक लिस्ट गाड़ियां करें जब्त...DM धर्मेंद्र प्रताप सिंह के सख्त आदेश

    शाहजहांपुर में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने अवैध कटों को बंद करने और ब्लैक लिस्टेड वाहनों को जब्त करने के निर्देश दिए। हेलमेट के बिना दोपहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाने और ई-रिक्शा के लिए तय मार्गों का पालन सुनिश्चित करने के भी आदेश दिए गए। अधिकारियों को स्पीड ब्रेकर और साइन बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए गए है।

    By Ambuj Kumar Mishra Edited By: Abhishek Saxena Updated: Wed, 27 Aug 2025 12:12 PM (IST)
    Hero Image
    जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में मौजूद डीएम।

    जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध कट को दस दिन में बंद करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि जिन वाहनों के पांच बार चालान कट चुके हैं और वे ब्लैक लिस्टेड सूची में हैं। अगर उनका संचालन मिले तो तत्काल जब्त करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में डीएम ने जुलाई में सड़क दुर्घटनाएं दो पहिया वाहन चालकों के बिना हेलमेट के अधिक मृत्यु होने पर कहा कि पूरे जनपद में एक साथ समय-समय पर औचक चेकिंग अभियान चलाकर चालान किए जाएं। सभी एसएचओ यह सुनिश्चित करें कि अपने-अपने क्षेत्रों में एनएच पर बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन व ई-रिक्शा नहीं चलने देंगे। ‎

    सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए निर्देश, हेलमेट के लिए चलेगा अभियान

    एआरटीओ प्रवर्तन सर्वेश सिंह ने बताया कि जनपद में अब तक पांच बार से अधिक चालान हुए 900 वाहनों को ब्लैक लिस्ट किया है, जिहनमें 700 वाहन दो पहिया है। जिलाधिकारी ने ऐसे वाहनों के संचालित होने पर तत्काल जब्त करने के निर्देश दिए। उन्होंन कहा कि हाईवे पर दस दिन में अवैध कट बंद करें। जो लोग इन्हें बना रहे हैं उन पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाए।

    पांच बार चालान कटे ब्लैक लिस्टेड वाहन चलते मिले तो होंगे जब्त

    लोक निर्माण विभाग व एनएचएआइ के अभियंता को स्पीड ब्रेकर व साइन बोर्ड लगवाने, नगरिया मोड पर अवैध कब्जा हटाने के लिए तारबाड़ के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तय किए गए आठ मार्गाें पर ही ई रिक्शा संचालन होना चाहिए। बैठक में संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।