Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर, युवक और भैंस की गई जान

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 10:58 PM (IST)

    शाहजहांपुर में मुरादाबाद-फर्रुखाबाद मार्ग पर एक ट्रक ने कई वाहनों को टक्कर मारी जिसमें एक किशोर की मृत्यु हो गई और एक भैंस भी मारी गई। ट्रक ने एक बाइक कार और ई-रिक्शा को टक्कर मारी जिससे कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने पीछा करके ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    ट्रक की टक्कर से युवक की गई जान। जागरण

    संवाद सूत्र, शाहजहांपुर। मुरादाबाद-फर्रुखाबाद मार्ग पर ट्रक की टक्कर से किशोर व एक भैंस की मृत्यु हो गई। जबकि कई लोग बाल-बाल बच गए। पिकअप ट्रक में फंस गई, जिससे चालक काफी दूर तक घसीटता ले गया। पीछा कर आरोपित को पकड़ लिया गया। शनिवार रात मुरादाबाद फर्रुखाबाद मार्ग पर ट्रक बदायूं की तरफ से फर्रुखाबाद को जा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेज रफ्तार से ले जा रहा था ट्रक

    औरैया के मरेनागंज निवासी अमित कुमार ट्रक तेज रफ्तार से ले जा रहा था। जखिया गांव के पास बदायूं के उझानी निवासी रंजीत की बाइक में टक्कर मार दी, जिससे उनकी पत्नी ऊषा का पैर टूट गया। बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। कलान पहुंचने पर साइड से खड़ी अरविंद गुप्ता की कार में टक्कर मार दी।

    गनीमत रही कि इसमें बैठे सभी लोग सुरक्षित बच गए। कलान कस्बे से निकलने के बाद रुकनपुर के पास एक ई-रिक्शा में टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार बदायूं के हजरतपुर क्षेत्र के भाऊनगला निवासी शिवराम का 17 वर्षीय बेटा गौरव गंभीर रूप से घायल हो गया। गौरव अपने चाचा भूरे के साथ गुदौरा दाउदपुर में दावत खाने जा रहा था।

    रेफर किया गया था बदायूं

    घायल गौरव को पीएचसी कलान से बदायूं के लिए रेफर कर दिया गया था, जहां उसकी मृत्यु हो गई। मिर्जापुर में नूरपुर तरसौरा खेरे पर तहसील गेट के पास रामभरोस की भैंस को टक्कर मार दी जिससे उसकी मृत्यु हो गई। तब चालक ने ट्रक की गति और तेज कर दी। मिर्जापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास कलान क्षेत्र के नौगांव निवासी कुलदीप की पिकअप को टक्कर मार दी।

    काफी दूर तक पिकअप को घसीटता ले गया। मिर्जापुर पुलिस ने पीछा कर आरोपित चालक को पकड़ लिया। चालक अमित कुमार ने बताया कि अंवाला से ट्रक में बैटरी, इन्वर्टर आदि लेकर कानपुर जा रहा था। प्रभारी निरीक्षक कलान प्रभाष चंद्र ने बताया कि इस प्रकरण में कोई तहरीर नहीं मिली है।