लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर कार तीन बार पलटी और ट्रक में जा भिड़ी, दो की मौत
UP News | UP Accident | Shahjahanpur Accident | Shahjahanpur News | शाहजहांपुर में लखनऊ-दिल्ली राजमार्ग पर एक दुखद घटना में आवारा पशुओं को बचाने की कोशिश में एक कोचिंग संचालक और छात्र की मौत हो गई। कार डिवाइडर से टकराकर पलटी और एक ट्रक से टकरा गई। एक अन्य छात्र घायल हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर घूमते बेसहारा पशुओं के कारण कोचिंग संचालक व छात्र की जान चली गई। रविवार को पशुओं को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराने के बाद तीन बार पलटकर दूसरी लेन में पहुंच गई।
इतने में ट्रक की भीषण टक्कर लगी, जिससे कार छह फीट तक उछल गई। उसमें बैठा एक छात्र छिटककर झाड़ियों में गिरा, उसकी जान बच गई। शेष दोनों सवारों के शव क्षतिग्रस्त हो चुकी कार से बमुश्किल निकाले जा सके। रविवार को कोचिंग संचालक शोभित गुप्ता अपनी आइ-10 कार से दवा लेने शाहजहांपुर आए थे।
उनके साथ कार में कोचिंग के छात्र कार्तिकेय व यश भी थे। दोपहर को वापस जाते समय बंथरा के पास उनकी कार के सामने पशुओं का झुंड आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज गति में दौड़ती कार पशुओं के बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई। इसके बाद तीन बार पलटते हुए दूसरी लेन में ट्रक के सामने पहुंच गई।
अचानक हुए घटनाक्रम में ट्रक चालक के पास इतना समय नहीं था कि वह ब्रेक लगा पाता। ट्रक के टक्कर से कार उछली तो यश छिटककर दूर जा गिरा। उसे गंभीर हालत में राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया, वहां बरेली रेफर कर दिया गया। शोभित व कार्तिकेय की मौके पर मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि घायल यश की तबीयत में सुधार होने पर हादसे के अन्य बिंदु स्पष्ट हो सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।