Shahjahanpur Accident: सांड़ से टकराकर बाइक सवार दो युवकों की मौत, लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसा
शाहजहांपुर में लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दुखद घटना में सांड़ से टकराकर बाइक सवार दो युवकों की मृत्यु हो गई। तिलहर के नरसी नगला गांव के सुनील कुमार और वेदपाल कोतवाली क्षेत्र के उमरगांव से वापस लौट रहे थे तभी नगला हाजी गांव के पास यह हादसा हुआ। राजमार्ग पर सांड़ से टकराने से दोनों युवकों की जान चली गई।

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सांड़ से टकराकर बाइक सवार दो युवकों की मृत्यु हो गई। घायल सांड़ की भी जान चली गई। तिलहर के नरसी नगला गांव निवासी सुनील कुमार गांव ने के ही वेदपाल के साथ चौक कोतवाली क्षेत्र के उमरगांव गांव में मछली पालन के लिए पट्टे पर तालाब लिया था। रविवार शाम दोनों तालाब पर मछलियों के लिए दाना लेकर गए थे। इसके बाद एक परिचित के घर भोजन के लिए रुक गए। रात करीब दो बजे दोनों लोग वापस अपने घर जा रहे थे।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगला हाजी गांव के पास पहुंचे तो बीच सड़क पर खड़े सांड़ से उनकी बाइक टकरा गई, जिससे दोनों गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।
ड़ की भी मौके पर ही मृत्यु हो गई
टक्कर इतनी तेज थी कि सांड़ की भी मौके पर ही मृत्यु हो गई। जिले में बेसहारा पशुओं की वजह से आए दिन हादसों में लोगों की जान जा रही है लेकिन उसके बाद भी प्रशासन इनको पकड़ने को लेकर ध्यान नहीं दे रहा है। दस दिन पूर्व बेसहारा पशु से बचने के प्रयास में अनियंत्रित कार ट्रक से टकरा गई थी, जिससे उसमें सवार शिक्षक व उनके शिष्य की जान चली गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।