Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहजहांपुर थाने के बाहर हंगामा करने वाले 8 आरोपित गिरफ्तार, 150 से अधिक अज्ञात लोगों पर दर्ज है केस

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 02:06 PM (IST)

    शाहजहांपुर के सदर बाजार थाने के बाहर आपत्तिजनक धार्मिक पोस्ट को लेकर हुए बवाल के मामले में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सभी से पूछताछ की जा रही है। इस घटना के संबंध में 150 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 12 सितंबर को हुई इस घटना के बाद थाने पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए थे।

    Hero Image
    शाहजहांपुर में हुए बवाल के बाद गश्त करती पुलिस टीम। फाइल

    जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। आपत्तिजनक धार्मिक पाेस्ट के बाद सदर बाजार थाने के बाहर बवाल करने के मामले में पुलिस ने आठ आरोपित पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए हैं। सभी से पूछताछ की जा रही है। इस प्रकरण में 150 से अधिक अज्ञात लोगों के विरुद्ध तोड़फोड़ समेत कई धाराओं में प्राथमिकी पंजीकृत है। अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12 सितंबर को आपत्तिजनक धार्मिक पाेस्ट के बाद हुआ था बवाल

    12 सितंबर को बहादुरगंज निवासी केके दीक्षित ने इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक धार्मिक पोस्ट कर दी थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था लेकिन उसके विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर बड़ी संख्या में लोग थाने पर एकत्र हो गए थे। आरोपित को भीड़ को सौंपने की मांग को लेकर पुलिस से ही धक्कामुक्की करने लगे थे। जिसके बाद पुलिस ने लाठियां फटकारकर सभी को खदेड़ दिया था।

    150 से अधिक के विरुद्ध पंजीकृत है प्राथमिकी

    इस दौरान पथराव भी हुआ था।इस प्रकरण में 150 से अधिक लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कराई गई थी। सीसीटीवी फुटेज, वीडियो आदि के माध्यम से ऐसे लोगों की तलाश की जा रही थी। आठ लोगों के पकड़े जाने के बाद उन्हें छुड़वाने के लिए भी देर रात तक थाने के बाहर लोग डटे रहे। हंगामा करने वाले अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है। दरअसल भीड़ को एकत्र करने के लिए वाट्सएप ग्रुपों पर संदेश भेजे गए थे। उन लोगों के बारे भी पुलिस जानकारी जुटा रही है।