शाहजहांपुर थाने के बाहर हंगामा करने वाले 8 आरोपित गिरफ्तार, 150 से अधिक अज्ञात लोगों पर दर्ज है केस
शाहजहांपुर के सदर बाजार थाने के बाहर आपत्तिजनक धार्मिक पोस्ट को लेकर हुए बवाल के मामले में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सभी से पूछताछ की जा रही है। इस घटना के संबंध में 150 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 12 सितंबर को हुई इस घटना के बाद थाने पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए थे।

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। आपत्तिजनक धार्मिक पाेस्ट के बाद सदर बाजार थाने के बाहर बवाल करने के मामले में पुलिस ने आठ आरोपित पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए हैं। सभी से पूछताछ की जा रही है। इस प्रकरण में 150 से अधिक अज्ञात लोगों के विरुद्ध तोड़फोड़ समेत कई धाराओं में प्राथमिकी पंजीकृत है। अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है।
12 सितंबर को आपत्तिजनक धार्मिक पाेस्ट के बाद हुआ था बवाल
12 सितंबर को बहादुरगंज निवासी केके दीक्षित ने इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक धार्मिक पोस्ट कर दी थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था लेकिन उसके विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर बड़ी संख्या में लोग थाने पर एकत्र हो गए थे। आरोपित को भीड़ को सौंपने की मांग को लेकर पुलिस से ही धक्कामुक्की करने लगे थे। जिसके बाद पुलिस ने लाठियां फटकारकर सभी को खदेड़ दिया था।
150 से अधिक के विरुद्ध पंजीकृत है प्राथमिकी
इस दौरान पथराव भी हुआ था।इस प्रकरण में 150 से अधिक लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कराई गई थी। सीसीटीवी फुटेज, वीडियो आदि के माध्यम से ऐसे लोगों की तलाश की जा रही थी। आठ लोगों के पकड़े जाने के बाद उन्हें छुड़वाने के लिए भी देर रात तक थाने के बाहर लोग डटे रहे। हंगामा करने वाले अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है। दरअसल भीड़ को एकत्र करने के लिए वाट्सएप ग्रुपों पर संदेश भेजे गए थे। उन लोगों के बारे भी पुलिस जानकारी जुटा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।