Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महानायकों को श्रद्धांजलि देने के साथ रंग महोत्सव का आगाज

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 17 Dec 2018 07:26 AM (IST)

    काकोरी कांड के महानायकों को श्रद्धांजलि देने के लिए अभिव्यक्ति नाट्य मंच की ओर से शाहजहांपुर रंग महोत्सव का आगाज हो गया है।

    Hero Image
    महानायकों को श्रद्धांजलि देने के साथ रंग महोत्सव का आगाज

    शाहजहांपुर : काकोरी कांड के महानायकों को श्रद्धांजलि देने के लिए अभिव्यक्ति नाट्य मंच की ओर से शाहजहांपुर रंग महोत्सव का आगाज हो गया है। गांधी भवन प्रेक्षागृह में आयोजित महोत्सव का जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप ¨सह यादव ने शुभारंभ किया। इसके बाद केंद्रीय विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। बिहार के संस्कार कला आश्रम के कलाकारों ने तेतू नाटक की प्रस्तुति दी। जिसके जरिये कलाकारों ने मेहनत व लूट का पर्दाफाश किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कन्हाईलाल की मणिपुरी रचना तेतू पर आधारित है। सामान्य तौर पर यह नाटक दो समुदायों का आपसी संघर्ष है। इन दो प्रजातियों में पहली प्रजाति तेतू को मेहनतकश मजदूर के रूप में जबकि दूसरी प्रजाति नडराव को सामंत धूर्त पर है। जिनकी अपनी आदतें और अपनी जीवन यात्रा है। इस नाटक के जरिये जहां मेहनत का महत्व बताया गया है तो वहीं लूट का भी पर्दाफाश किया। जो व्यक्ति के अंदर छिपे लोभ, लालच, पाखंड आदि जैसे भावों को भी दिखाती है। सूर्य प्रकाश के निर्देशन में अंकित कुमार, आलोक कुमार, अनुराग कुमार, कुंदन, सार्थक, सत्यम, राजीव रंजन व रौनक कुमार ने अपनी शानदार प्रस्तुति से दर्शकों को तालियां बजने पर मजबूर कर दिया। इसी तरह भाव आर्टस नई दिल्ली की ओर से अत्याचारी नारी का भी कलाकारों ने मंचन कर दर्शकों की वाहवाही लूटी। --------- इन नाटकों का हुआ मंचन

    - भाव आ‌र्ट्स नई दिल्ली की प्रस्तुति : अत्याचारी नारी, लेखक, निर्देशक- वायरल आर्य- मानसी अभिनय गुरुकुल सहारनपुर की प्रस्तुति सरफरोशी की तमन्ना। लेखक आदित्य शर्मा, निर्देशक- योगेश पवार- संस्कार कला आश्रम, आरा, बिहार का तेतू। लेखक कन्हाई लाल, निर्देशक सूर्य प्रकाश।

    - ड्रामाटर्जी दिल्ली की प्रस्तुति अरे शरीफ लोग। लेखक जयवंत दलवी, निर्देशक सुनील चौहान ------------

    19 दिसंबर को निकलेगी रंग यात्रा

    रंग महोत्सव का समापन 19 दिसंबर को रंग यात्रा के साथ होगा। जिसमे सभी कलाकार अपनी-अपनी टीम के साथ रंगमहला स्थित अग्रसेन भवन से चलकर टाउनहाल स्थित शहीद प्रतिमाओं के पास पहुंचेंगे। यहां कलाकार काकोरी कांड के शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करेंगे। --------- यह रहे मौजूद

    महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर समिति के संरक्षक केके कठेरिया, अशफाक उल्ला खां, एसके कनौजिया, श्याम किशोर, सत्यप्रकाश मिश्र, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, अध्यक्ष डॉ. आनंद प्रकाश मिश्र, उपाध्यक्ष संजय डोनाल्ड ¨सह, ऐनुल हक, अर¨वद चोला, संजय राठौर, अनिल राठौर, पर¨वदर ¨सह, सुनीता कठेरिया, अजय मोहन, शमीम अजाद, संजीव सोनू, अतीक रहमान, विपिन मौर्य, महमूद खान आदि।