Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहजहांपुर बवाल में सामने आया नया अपडेट: व्हाट्सएप ग्रुप से प्रदर्शनकारी जुटाए गए, CCTV से पहचान में जुटी पुलिस

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 02:16 PM (IST)

    शाहजहांपुर में सदर थाने पर हुए बवाल में एक नया मोड़ आया है। पता चला है कि कुछ लोगों ने व्हाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से लोगों को इकट्ठा किया था। पुलिस ने 150 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उनकी पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

    Hero Image
    शाहजहांपुर में सड़क पर गश्त करते पुलिस अधिकारी। जागरण

    जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। आपत्तिजनक धार्मिक पाेस्ट के बाद सदर बाजार थाने पर भीड़ अचानक एकत्र नहीं हो गई। बल्कि कुछ लोगों ने वाट्सएप ग्रुपों पर संदेश भेजकर लोगों को अधिक से अधिक संख्या में वहां आने के लिए कहा था। बवाल के तीन दिन बाद उन ग्रुपों के स्क्रीन शाट इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहे हैं। (दैनिक जागरण स्क्रीन शाट की सत्यता की पुष्टि नहीं करता)। जिनकी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस माममे में 150 से अधिक लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कराई जा चुकी है। जिनकी पुलिस सीसीटीवी व इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहे वीडियो के माध्यम से पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। 12 सितंबर को बहादुरगंज निवासी केके दीक्षित ने इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक धार्मिक पोस्ट कर दी थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था लेकिन उसके विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर बड़ी संख्या में लोग थाने पर एकत्र हो गए थे।

    12 सितंबर को आपत्तिजनक धार्मिक पाेस्ट के बाद हुआ था सदर थाने के बाहर बवाल

    आरोपित को भीड़ को सौंपने की मांग को लेकर पुलिस से ही धक्कामुक्की करने लगे थे। जिसके बाद पुलिस ने लाठियां फटकारकर सभी को खदेड़ दिया था। इस दौरान पथराव भी हुआ था। तब से सदर क्षेत्र के प्रमुख तिराहे-चौराहाें पर पुलिस की अतिरिक्त ड्यूटी लगाई गई है। एसपी राजेश द्विवेदी खुद भी लगातार पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा का अहसास करा रहे हैं। सोमवार को किसी ने इंटरनेट मीडिया पर वाट्सएप ग्रुप का स्क्रीन शाट प्रसारित कर दिया।

    भीड़ जुटाने के लिए ग्रुप में संदेश भेजा गया था। बताया जा रहा है कि इस तरह के संदेश कई ग्रुपों में भेजे गए थे। पुलिस ने बवाल करने वाले 150 से अधिक लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत करने के बाद ऐसे लोगों की तलाश में कई प्रतिष्ठानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

    आरोपितों की तलाश जारी

    आरोपित केके दीक्षित की पोस्ट को शेयर करके फेसबुक पर हिंदू देवी देवताओं पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाली व्यापारी लुबिना जिआ को भी पुलिस ने अगले ही दिन जेल भेज दिया था। इस मामले में नामजद जमान खान, अर्श कुरैशी व अन्य की तलाश जारी है।

    एक महिला से भी की थी अभद्रता

    हंगामा करने वाले कुछ लोगों ने लाल इमली चौराहे की ओर जाने वाले मार्ग स्थित मकान के बाहर खड़ी महिला से भी अभद्रता की थी जिसका वीडियो प्रसारित हो रहा है। महिला की छत पर मौजूद किसी व्यक्ति से भी गाली-गलौज किया गया था।

    हंगामा करने वालों की तलाश की जा रही है। वाट्सएप ग्रुपों पर जिन लोगों ने संदेश भेजे थे उन लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। अरविंद सिंह चौहान, प्रभारी निरीक्षक सदर