UP: 'महिला सिपाही ने धक्का दिया...गर्भ में मर गया मेरा बच्चा', नवजात का शव गोद में लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची मां
शाहजहांपुर में अतिक्रमण हटाने के दौरान एक गर्भवती महिला के सात माह के शिशु की मृत्यु हो गई। महिला ने पहले महिला सिपाही पर धक्का देने का आरोप लगाया लेकिन बाद में उसके पति ने कहा कि उन्होंने बहकावे में आकर आरोप लगाया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और महिला का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। पहले भी महिला के दो बच्चों की मृत्यु हो चुकी है।
जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। लखीमपुर कलक्ट्रे्ट में दो दिन पूर्व नवजात का शव लेकर पहुंचने का मामला अभी शांत नहीं हुआ था। इस बीच यहां शाहजहांपुर-जलालाबाद मार्ग पर सोमवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस के साथ हुई धक्का मुक्की में गिरीं गर्भवती रवीना के सात माह के गर्भस्थ शिशु की मृत्यु हो गई।
मंगलवार शाम वह नवजात का शव लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचीं। जहां डीएम व अन्य कोई अधिकारी मौजूद न होने पर उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी शालिनी निगम को प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें महिला सिपाही पर धक्का देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।
हालांकि दो घंटे बाद महिला के पति ने पुलिस को लिखित रूप से पत्र दिया कि कुछ लोगों के बहकावे में आकर यह आरोप लगाए थे।
सोमवार दोपहर कांट-जलालाबाद मार्ग स्थित अकर्रा रसूलपुर गांव के पास चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमण हटवाया गया था। सड़क किनारे छप्पर डालकर रह रहे लोगों से हटने के लिए कहा गया तो उनकी पुलिसकर्मियों से नोकझोंक हुई थी। इसके बाद उन लोगों को वहां से हटा दिया गया।
अकर्रा रसूलपुर गांव निवासी गुड्डू की गर्भवती पत्नी रवीना का आरोप है कि महिला सिपाही ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया था। रवीना ने बताया कि पुलिसकर्मियों से यह कहकर सामान हटाने की मोहलत मांगी थी कि उसके पति घर पर नहीं है।
उनके आने के बाद सामान हटा लेंगे लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसकी बात नहीं सुनीं। रात में घर में ही प्रसव पीड़ा होने लगी थी। कुछ देर बाद घर में ही उसने मृत बच्ची को जन्म दिया था। मंगलवार शाम रवीना अपने स्वजन के साथ नवजात का शव लेकर कलक्ट्रेट पहुंचीं।
तब तक डीएम सहित अन्य सभी अधिकारी जा चुके थे। इस पर उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी को शिकायती पत्र दिया। स्वजन का आरोप है महिला पुलिसकर्मी ने रवीना को धक्का दिया है। इसलिए उस पर कार्रवाई कराई जाए।
उनका शिकायती पत्र लेने के बाद महिला को मेडिकल कालेज में भेजा गया है। जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह ने वहां पहुंचकर महिला व उसके स्वजन के बयान दर्ज किए। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
कुछ देर बाद बदले बयान
महिला को जब मेडिकल कालेज भेजा गया तो वहां पुलिस ने उसके बयान दर्ज किए। रवीना के पति गुड्डू के वहां बयान बदल गए। उसका कहना है कि कुछ दूरी पर रहने वाले एक व्यक्ति ने इस तरह का आरोप लगाने के लिए कहा था ताकि प्रशासन से कुछ मदद मिल जाएगी। ऐसे में पुलिस ने उस आरोपित की भी तलाश शुरू कर दी है।
दो बच्चों की पहले ही हो चुकी मृत्यु
रवीना के दो बच्चों की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। तीसरे बच्चे की मृत्यु होने के बाद रवीना व उसके अन्य स्वजन किस्मत को भी कोस रहे हैं।
दिन में अतिक्रमण हटवाने के दाैरान प्रशासनिक व पीडब्ल्यूडी की टीम भी मौके पर थी। वीडियोग्राफी भी कराई गई थी जिसमे किसी तरह के विवाद या धक्का-मुक्की नहीं हुई। रात में प्रसव के दौरान नवजात की मृत्यु हुई थी।
महिला के पति ने लिखित रूप से पत्र दिया है जिसमे उसने कहा कि कुछ लोगों के बहकावे में आकर यह आरोप लगाया था। रात में अचानक तबीयत खराब होने की वजह से बच्चे की मृत्यु हुई है।
राजेश द्विवेदी, एसपी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।