Shahjahanpur News: 27 दिन बाद 110 KM दूर मिला लापता बुजुर्ग का शव, अंडरवियर से हुई पहचान
शाहजहांपुर में 27 दिन पहले लापता हुए एक बुजुर्ग का शव गर्रा नदी में मिला। पीलीभीत के रहने वाले 75 वर्षीय बाबूराम शौच के लिए गए थे और लापता हो गए थे। परिजनों ने बरखेड़ा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शव की पहचान उनके अंतर्वस्त्रों से हुई क्योंकि शरीर का ज्यादातर हिस्सा सड़ चुका था।

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। लापता बुजुर्ग का 27 दिन बाद घर से करीब 110 किमी दूर सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र में गर्रा नदी में शव मिला। स्वजन ने अंडरवियर से उनकी पहचान की। पीलीभीत के बरखेड़ा क्षेत्र के कबूलुर गांव निवासी 75 वर्षीय बाबूराम 13 अगस्त को घर से कुछ दूर गर्रा नदी किनारे शौच करने गए थे। तब से उनका कुछ पता नहीं चल रहा था।
स्वजन ने बरखेड़ा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पहले ही दिन से गर्रा नदी में डूबने की आशंका जताई जा रही थी। मंगलवार को घर से करीब 110 किमी दूर सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र के सरौरा सरौरी गांव के पास गर्रा नदी में शव मिला था। शिनाख्त कराने के लिए पुलिस ने फोटो पुलिस के वाट्सएप ग्रुपों पर डाला गया।
बरखेड़ा पुलिस के माध्यम से बाबूराम के स्वजन को जानकारी हुई। बेटे माखन लाल, नंदकिशोर, भूपराम व धर्मपाल शाहजहांपुर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे जहां उन्होंने अंडरवियर से पिता के शव की पहचान की। दरअसल शरीर का ज्यादातर हिस्सा सड़ गया था। उनके बेटे ने बताया कि पिता को एक आंख से कम भी दिखाई देता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।