गन्ना किसानों के लिए अच्छी खबर, मकसूदापुर मिल ने किया भुगतान, प्रशासन की सख्ती के बाद खातों में भेजे 11 करोड़ रुपये
शाहजहांपुर जिले में मकसूदापुर चीनी मिल ने किसानों का भुगतान शुरू कर दिया है आरसी जारी होने के बाद 11 करोड़ रुपये खातों में भेजे गए हैं। अभी भी 7897 किसानों का 115.69 करोड़ रुपये बकाया है। जिले की अन्य चीनी मिलों ने किसानों को शत प्रतिशत भुगतान कर दिया है। गन्ना आयुक्त ने बकाया होने पर मिल के विरुद्ध आरसी जारी की थी।

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। शासन की सख्ती के बाद बंडा की मकसूदापुर चीनी मिल ने किसानों का भुगतान शुरू कर दिया है। आरसी जारी होने के बाद 11 करोड़ रुपये खातों में भेजे गए हैं। हालांकि अब भी चीनी मिल पर जिले के करीब 7897 किसानों का 115.69 करोड़ रुपये बकाया है।
जिले में इस बार निगोही, पुवायां, रोजा, तिलहर और मकसूदापुर चीनी मिलों को कुल 80 हजार 32 किसानों ने गन्ना की आपूर्ति की थी। जिनमें से अब तक 72 हजार 135 किसानों के खाते में भुगतान भेजा जा चुका है। पुवायां, रोजा, निगोही व तिलहर की मिलों ने किसानों से खरीदे गए गन्ने का शत प्रतिशत भुगतान भी कर दिया है, लेकिन मकसूदापुर मिल पर कुल भुगतान का 32 प्रतिशत बकाया है।
पिछले दिनों गन्ना आयुक्त प्रमोद कुमार उपाध्याय ने अधिक बकाया होने पर मकसूदापुर के साथ ही पीलीभीत की बरखेड़ा, बरेली की बहेड़ी व नवाबगंज, कुन्दुरखी, गोंडा व बागपत के मलकपुर की चीनी मिलों के विरुद्ध आरसी जारी करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए थे। एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार ने भी मकसूदापुर मिल जाकर चीनी का स्टाक सीज कर दिया था।
चीनी मिल
निगोही
मकसूदपुर
रोजा
तिलहर
पुवायां
जिला गन्ना अधिकारी जितेंद्र मिश्रा ने बताया वसूली पत्र जारी होने के बाद मकसूदापुर चीनी मिल ने 11 करोड़ रुपये किसानों के खाते में भेज दिए हैं। मिल पर 115.69 करोड़ रुपये बकाया है, जिसे जल्द से जल्द दिलाए जाने का प्रयास किया जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।