Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shahjahanpur News: थाने के पास छात्राओं का दुपट्टा खींचने वाले चारों आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 03:49 PM (IST)

    शाहजहांपुर में कोचिंग से लौट रहीं नाबालिग बहनों से छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। रामचंद्र मिशन पुलिस ने लखनऊ-दिल्ली राजमार्ग से आरोपियों को पकड़ा। चारों के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। घटना के बाद से पीड़ित लड़कियां सदमे में हैं और उनकी काउंसलिंग की जा रही है।

    Hero Image
    थाना रामचंद्र मिशन पुलिस की हिरासत में आरोपित। सौ- पुलिस विभाग

    जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। कोचिंग पढ़कर घर लौट रहीं नाबालिग बहनों के थाने के पास दुपट्टे खींचने वाले चारों आरोपित गिरफ्तार कर लिए गए हैं। रामचंद्र मिशन पुलिस ने उन्हें लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर मजार के पास से पकड़ा। शाम में चारों को जेल भेजा दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामचंद्र मिशन क्षेत्र के एक मुहल्ला निवासी चार नाबालिग बहनें (चचेरी तहेरी) चौक कोतवाली क्षेत्र में कोचिंग पढ़ती हैं। रविवार को विशेष क्लास होने के कारण चारों पढ़ने गईं थीं। वहां से वापस आते समय जब वे सरायकाइयां से हरदोई चौराहा मार्ग पर पहुंचीं तो थाने से महज तीन सौ मीटर की दूरी पर चमकनी करबला निवासी फूल मियां, मिश्रीपुर निवासी सरताज, हुसैन व सादमान ने उनको रोककर छेड़छाड़ शुरू कर दी। आरोपितों ने किशोरियों के दुपट्टे खींच लिए।

    इस बीच वहां से गुजर रहे स्वजन मौके पर पहुंचे तो वे लोग वहां से भाग गए थे। पुलिस ने उनके विरुद्ध छेड़छाड़, पॉक्सो सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की थी। थाने के पास हुई इस घटना से कानून व्यवस्था पर सवाल उठे तो पुलिस महकमे में भी खलबली मची हुई थी। एसपी राजेश द्विवेदी ने जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। सोमवार दोपहर 12 बजे चारों आरोपितों के लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर मजान के पास होने की जानकारी मिली। जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र प्रताप सिंह न टीम के साथ वहां पहुंचकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सभी को जेल भेज दिया गया है। वहीं घटना के बाद से चारों बहनें काफी सहम गईं थीं। स्वजन उनकी काउंसिलिंग कर रहे हैं।