Shahjahanpur News: अज्ञात वाहन ने मारी ऑटो में टक्कर, हादसे में पिता और दो बेटों की मौत, पत्नी व बेटी घायल
शाहजहांपुर-जलालाबाद राजमार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने ऑटो को टक्कर मार दी जिससे एक व्यक्ति और उसके दो बेटों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। बनारसी अपने परिवार के साथ कांट से घर लौट रहे थे तभी चंदोखा गांव के पास यह हादसा हुआ।

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। जलालाबाद कटरा राजमार्ग पर मंगलवार देर रात ऑटो को किसी वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार युवक व उनके दो बेटों की मृत्यु हो गई, जबकि पत्नी व बेटी की हालत गंभीर है।
बरेली के फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र के गिहार बस्ती निवासी बनारसी उर्फ जितेंद्र अपने ऑटो से पत्नी रागिनी, बेटे सिद्धार्थ, बेटी अनन्या व एक वर्षीय बेटा बाबू के साथ पांच दिन पहले कांट निवासी बहनोई गुड्डू के घर आए थे।
यहां कांट सीएचसी पर उन्होंने रागिनी का नसबंदी का ऑपरेशन कराया था। देर रात बनारसी ऑटो से परिवार सहित घर जा रहे थे। जलालाबाद-कटरा मार्ग स्थित चंदोखा गांव के पास ऑटो में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह पलट गया।
उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए। सभी को मेडिकल कालेज पहुंचाया गया। जहां सिद्धार्थ व बाबू को मृत घोषित कर दिया गया।
बनारसी की हालत गंभीर होने पर बरेली रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी भी मृत्यु हो गई। जबकि रागिनी व अनन्या का मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। सीओ सदर प्रयांक जैन ने बताया कि हादसा किस वाहन से हुआ इसकी जानकारी की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।