शराब के नशे में चाचा की गोली मारकर हत्या, 12 दिन पहले कुत्ते का शव हटाने को लेकर हुआ था विवाद
प्रमोद कुमार किराना दुकान पर सेल्समैन थे। उनके घर के पास वाहन पार्किंग है। जहां विवेक के भाई प्रदीप कुमार की भी कार खड़ी होती है। करीब 10 दिन पहले प्रदीप जब कार निकाल रहे थे तो कुत्ता उनकी कार के नीचे दबकर मर गया था। कुछ देर बाद उनके भाई प्रमोद व उनका भतीजा शानू उर्फ विवेक कुमार भी वहां पहुंच गए थे।

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। कुत्ते का शव हटाने को लेकर हुए विवाद में भतीजे ने चाचा की शराब के नशे में तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित भाग गया। एसपी राजेश द्विवेदी ने घटना स्थल पर जांच की।
सदर क्षेत्र के बाडूजई प्रथम मोहल्ला निवासी प्रमोद कुमार किराना दुकान पर सेल्समैन थे। उनके घर के पास वाहन पार्किंग है। जहां विवेक के भाई प्रदीप कुमार की भी कार खड़ी होती है। करीब 10 दिन पहले प्रदीप जब कार निकाल रहे थे तो कुत्ता उनकी कार के नीचे दबकर मर गया था। कुछ देर बाद उनके भाई प्रमोद व उनका भतीजा शानू उर्फ विवेक कुमार भी वहां पहुंच गए थे।
विवेक ने प्रमोद से कुत्ते का शव हटाने के लिए कहा तो उन्होंने कहा दोनों लोग मिलकर हटा दे। विवेक ने यह कहकर शव हटवाने से इंकार कर दिया कि उसे दुर्गंध आ रही है। जिस पर दोनों में गाली गलौज होने लगा था। तब परिवार के अन्य सदस्यों ने बीच बचाव कर दिया था लेकिन विवेक उस बात को अपने दिमाग में रखे थे।
विवेक शराब के नशे में पहुंचा था
रविवार देर रात प्रमोद अपने स्वजन के साथ कमरे में सो रहे थे। इसी बीच विवेक शराब के नशे में वहां पहुंच गया। उसने गाली गलौज करते हुए दरवाजे में लात मारकर प्रमोद को बाहर बुला लिया। उन्होंने गाली गलौज का विरोध किया तो विवेक ने तमंचे से अपने चाचा के पेट में गोली मार दी। जिससे परिवार के अन्य सदस्य भी मौके पर पहुंच गए। इस बीच आरोपित तमंचा लहराते हुए वहां से भगा गया।
स्वजन घायल को मेडिकल कॉलेज लेकर गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सीओ सिटी पंकज पंत ने रात में ही फोरेसिंक टीम के साथ घटना स्थल पर जाकर जांच की। सुबह एसपी राजेश द्विवेदी भी वहां पहुंचे। उन्होंने घटना के बारे में प्रमोद के स्वजन से पूछताछ की। प्रमोद के दो बेटे पिंटू व अंकुर है जिनकी अब पूरी जिम्मेदारी पत्नी सीमा पर आ गई।
कुत्ते का शव दफन कराने को लेकर चाचा भतीजे में विवाद हो गया था। उसी विवाद के चलते रविवार रात विवेक ने शराब के नशे में अपने चाचा की गोली मारकर हत्या कर है। आरोपित को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
राजेश द्विवेदी, एसपी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।