जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर जिले से एक डॉक्टर से मारपीट की खबर सामने आ रही है। जिले में तैनात चिकित्साधिकारी को उनके एटा जिला निवासी सास-ससुर समेत चार लोगों ने घर में घुसकर पीट दिया। इस घटना के बाद पुलिस ने रविवार शाम को चार हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी पंजीकृत कर ली। जिसमे एक लखनऊ का रहने वाला है।
सिंधौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात है चिकित्साधिकारी
जानकारी के मुताबिक सिंधाैली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. गौरव सक्सेना ने प्राथमिकी पंजीकृत कराई है। जिसमें उन्होंने कहा कि एटा जिला निवासी 114 पटियाली गेट निवासी ससुर सुरेश चंद्र सक्सेना उनकी पत्नी उमा सक्सेना, अर्पित सक्सेना व लखनऊ के गुडम्बा थाना क्षेत्र के अल्कापुरी कालोनी निवासी आशीष श्रीवास्तव बिना नंबर की गाड़ी से उनके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर स्थित आवास में आ गए। डॉ. गौरव जैसे ही गेट खोलने पहुंचे तो इन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी।
चारों हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
चिकित्साधिकारी के साथ मारपीट होने पर आस-पास के तमाम अन्य लोग उन्हें बचाने पहुंच गए। घटना के बाद आरोपित जान से मारने की धमकी देकर चले गए। इसके बाद उन्होंने सिंधौली थाने पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह यादव को पूरा घटनाक्रम बताया। उन्होंने चारों हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्राथमिकी पंजीकृत कर ली गई है। जांच की जा रही हैं। हमलावरों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।