शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन गैस के रिसाव से मची भगदड़, एक की मौत
शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन रिसाव के कारण भगदड़ मच गई जिसमें एक मरीज की मृत्यु हो गई। ट्रामा सेंटर के पीछे लगे प्लांट से अचानक ऑक्सीजन का रिसाव होने लगा जिससे तीमारदार अपने मरीजों को लेकर बाहर भागने लगे। कॉलेज प्रशासन ने रिसाव को दस मिनट में बंद कर दिया और घटना की जांच के आदेश दिए हैं। फिलहाल स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। राजकीय मेडिकल कालेज के ट्रामा सेंटर के पीछे लगे प्लांट से रविवार शाम ऑक्सीजन का रिसाव होने लगा, जिससे भगदड़ मच गई। तीमारदार मरीजों को लेकर बाहर आने लगे। इस दौरान एक मरीज की मृत्यु हो गई।
उनकी पहचान सिंधौली के चक कन्हऊ गांव निवासी रामनरेश के रूप में हुई है। मेडिकल कालेज प्राचार्य डा. राजेश कुमार ने बताया कि रिसाव दस मिनट के अंदर ही बंद हो गया था। इसके कारणों की जांच की जा रही है।फिलहाल स्थिति सामान्य है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।