Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP lok Sabha Election 2024: शाहजहांपुर में गठबंधन प्रत्याशी का नामांकन हुआ निरस्त, ज्योत्सना लड़ेंगी चुनाव

    UP lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव में आइएनडीआइए से सपा प्रत्याशी राजेश कश्यप का नामांकन खारिज हो गया है। उन्होंने सुरक्षित सीट पर चुनाव लड़ने के लिए जो जाति प्रमाण पत्र लगाया था वह जांच में सही नहीं पाया गया। अब ज्योत्सना गौड़ सपा के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगी। राजेश का पर्चा खारिज होने की आशंका में सपा ने एक दिन पूर्व ही उनका नामांकन करा दिया था।

    By Jagran News Edited By: Swati Singh Updated: Fri, 26 Apr 2024 08:11 PM (IST)
    Hero Image
    शाहजहांपुर में गठबंधन प्रत्याशी का नामांकन हुआ निरस्त, ज्योत्सना लड़ेंगी चुनाव

    जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। लोकसभा चुनाव में आइएनडीआइए से सपा प्रत्याशी राजेश कश्यप का नामांकन खारिज हो गया है। उन्होंने सुरक्षित सीट पर चुनाव लड़ने के लिए जो जाति प्रमाण पत्र लगाया था वह जांच में सही नहीं पाया गया। अब ज्योत्सना गौड़ सपा के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजेश का पर्चा खारिज होने की आशंका में सपा ने एक दिन पूर्व ही उनका नामांकन करा दिया था। हरदोई निवासी ज्योत्सना सपा नेता राजपाल कश्यप की भांजी हैं।

    13 मई को होगा मतदान

    लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण की अधिसूचना गुरुवार को जारी हो गई। चौथे चरण में प्रदेश के 13 लोकसभा क्षेत्रों और ददरौल विधानसभा उप चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल थी। चौथे चरण के लिए 13 मई को मतदान होगा।

    यहां-यहां होगा मतदान

    चौथे चरण में शाहजहांपुर (अजा), खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई (अजा), मिश्रिख (अजा), उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा (अजा), कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच (अजा) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के साथ ही शाहजहांपुर जिले की ददरौल विधानसभा के उप निर्वाचन के लिए चुनाव होगा।

    यह भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: यूपी की 8 सीटों पर शाम 5 बजे तक 52.74 फीसदी मतदान