Shahjahanpur : सामूहिक दुष्कर्म के तीन आरोपियों को 24 साल बाद उम्रकैद, ननद-भाभी का अपहरण कर हुई थी घटना
महिला ने बताया कि शोर मचाने बदमाशों ने उनके उनके बेटे व पड़ोसी हाथ पैर बांध दिए। हवाई फायरिंग भी की। इस बीच पुलिस पहुंच गई। उन लोगों को बंधनमुक्त कराया तो बेटी व बहू के बारे में बताया। तलाश किया तो दोनों खेत में मिलीं।