Shahjahanpur News: जुलूसे मीलाद में साउंड सिस्टम तथा बड़े वाहनों पर रहेगा प्रतिबंध
शाहजहांपुर में तहरीक दावते इस्लामी इंडिया द्वारा 5 सितंबर को जुलूसे मीलाद का आयोजन किया जाएगा। जुलूस नूरी मस्जिद से शुरू होगा जहाँ कदमे रसूल की जियारत कराई जाएगी। यह जुलूस पारंपरिक मार्गों से होता हुआ कटहल वाली मस्जिद में दुआ के साथ संपन्न होगा। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी स्वयंसेवक जैकेट में तैनात रहेंगे और डीजे पर प्रतिबंध रहेगा। नमाज का समय दोपहर 2 बजे है।

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। तहरीक दावते इस्लामी इंडिया की ओर से 12 रबी उन नूर शरीफ के मुबारक मौके पर जुलूसे मीलाद पांच सितंबर बरोज जुमा सुबह आठ बजे रेलवे स्टेशन के सामने वाली नूरी मस्जिद से निकलनेगा। इसको शहर पेश इमाम हजरत मौलाना हुजूर अहमद मंजरी साहब हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
होटल पैराडाइज में आयोजित एक कार्यक्रम में जिला निगरां हाफिज मोहम्मद अनीस अत्तारी ने इसको लेकर जानकारी दी। बताया कि जुलूस रवाना होने से पहले रेलवे स्टेशन वाली मस्जिद के पास मैरिज लान में कदमे रसूल व अन्य तबर्रुकात की जियारत कराई जाएगी। इज्तिमा ए मीलाद का सिलसिला भी जारी रहेगा।
जुलूसे मिलाद अपने पारंपरिक रास्तों से होते हुए मुहल्ला अंटा, अंजान चौकी के पीछे कटहल वाली मस्जिद में इज्तेमाई दुआ के साथ संपन्न होगा। लंगर बांटने वालों से रिज्क की बेअदबी करने से बचने और लंगर को फेंकने के बजाय सीधे लोगों के हाथों में ही तकसीम करने की अपील की।
बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए इस वर्ष धार्मिक स्थलों के पास तैनात वालंटियर सुरक्षा जैकेट में नजर आएंगे। डीजे म्यूजिक तथा बड़े वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।इस बार मिलादुन्नबी जुमा के दिन है इसलिए नूरी मस्जिद में नमाज का समय दो बजे रखा गया है ताकि किसी की नमाज न छूटे। कार्यक्रम में हाफिज मोहम्मद अनीस अत्तारी के अतिरिक्त नाजिम अत्तारी, सरताज अत्तारी व रिजवान अत्तारी आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।