Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्रा नदी के जलस्तर बढ़ने से मेडिकल कॉलेज में अलर्ट, दूसरी मंजिल पर शिफ्ट हुईं मशीनें

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 09:44 PM (IST)

    शाहजहांपुर में गर्रा नदी का जलस्तर बढ़ने से मेडिकल कॉलेज में अलर्ट जारी किया गया है। एक्सरे मशीनों को दूसरी मंजिल पर ले जाया गया है। सीएमओ ने भावलखेड़ा में स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ाने की बात कही है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दवा वितरण के लिए टीमें गठित की गई हैं ताकि लोगों को सहायता मिल सके और मेडिकल कॉलेज में केवल गंभीर मरीजों को ही भेजा जाए।

    Hero Image
    बाढ़ को लेकर मेडिकल कालेज में अलर्ट। जागरण

    जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर । गर्रा नदी के बढ़ते जलस्तर की वजह से मेडिकल कालेज में सभी को अलर्ट कर दिया गया। एक्सरे समेत ज्यादातर जांच मशीनों को दूसरी मंजिल पर शिफ्ट कर दिया गया। सीएमओ डा. विवेक कुमार मिश्रा भी रात में मेडिकल कालेज पहुंच गए। वहां पानी पहुंचने पर भावलखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ाई जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बढ़ता जा रहा गर्रा नदी का जलस्तर

    गर्रा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। पूर्व में जिस तरह से पानी छोड़ा गया है, उससे आशंका जताई जा रही है कि पूर्व की तरह इस बार भी मेडिकल कालेज में पानी आ सकता है। ऐसे में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित न हों, इसके लिए पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी गईं। जांच मशीनों से लेकर अन्य उपकरण दूसरी मंजिल पर रात में ही शिफ्ट करना शुरू कर दिया गया था।

    सीएमओ डा. विवेक कुमार मिश्रा ने वहां पहुंचकर प्राचार्य डा. राजेश कुमार से तैयारियों को लेकर चर्चा की। सीएमओ ने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भावलखेड़ा पर मरीजों को भर्ती कराया जाएगा। इसके लिए वहां तैयारियां लगभग पूरी करा दी गई हैं।

    इसी तरह अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी व्यवस्थाएं दुरस्त कराई जा रही हैं ताकि मेडिकल कालेज में सिर्फ गंभीर मरीज ही भेजे जा सकें। बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सीएमओ ने पांच टीमें गठित की हैं जो शहर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाकर दवाएं देंगी। इसी तरह जलालाबाद व मिर्जापुर क्षेत्र में भी टीमें लगाई गई हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner