Shahjahanpur Floods हाईवे पर बह रही गर्रा, पानी के बीच दी पीईटी केंद्रों पर छात्र हुए परेशान
शाहजहांपुर में गर्रा और खन्नौत नदी में आई बाढ़ से हालात बेकाबू हो गए हैं। नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। राजकीय मेडिकल कॉलेज को खाली करा दिया गया है और पीईटी परीक्षा केंद्र में पानी भरने से छात्रों को दिक्कत हुई। डिस्चार्ज घटने से स्थिति में सुधार की उम्मीद है लेकिन अभी भी कई इलाके जलमग्न हैं।

जागरण संवाददाता , शाहजहांपुर। गर्रा व खन्नौत नदी में आई बाढ़ ने एक बार फिर से गत वर्ष जैसे हालात बना दिए हैं। दोनों नदियां शनिवार को भी खतरे के निशान से ऊपर बह रहीं हैं। गर्रा का पानी सुबह लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंच गया। जिसका कारण यातायात भी प्रभावित हुआ। राजकीय मेडिकल कालेज को खाली करा दिया गया है।
पीईटी परीक्षा केंद्र में पानी भरने के कारण परीक्षार्थियों को दिक्कत हुई। साउथ सिटी, आवास विकास कॉलोनी के साथ ही बरेली मोड़ से अजीजगंज मार्ग भी जलभराव हो गया है। हालांकि डिस्चार्ज घटने के कारण अधिकारी अगले चौबीस घंटों मे स्थिति नियंत्रित होने का दावा कर रहे हैं।
खतरे के निशान के ऊपर शहर की दोनों नदियां, आज से मिल सकती कुछ राहत
लगातार जलस्तर बढ़ने के कारण इस बार भी गर्रा व खन्नौत का पानी आबादी वाले क्षेत्रों में पहुंच गया। शुक्रवार को दोनों नदियां खतरे के निशान को पार कर गईं थीं। शनिवार को इनका जलस्तर स्थिर रहा, लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण यह आवास विकास कॉलोनी काे प्रभावित करने लगा।आवास विकास कालोनी परिसर में भर गया। कुछ ही देर बाद नेशनल हाईवे पर आधा फीट पानी लगभग तीन सौ मीटर की लंबाई में बहने लगा।
राजकीय मेडिकल कॉलेज को कराया गया खाली
यहां से पानी साउथ सिटी कॉलोनी में प्रवेश कर गया। दोपहर में बरेली मोड़ से एसएस कॉलेज मार्ग पर जलभराव हो गया। सबसे ज्यादा दिक्कत एसएस कालेज में आई। यहां पीईटी की पहली पाली की परीक्षा निपटने के साथ ही काशीराम कालोनी की दिशा वाली दीवार गिर गई, जिससे बाढ़ का पानी परिसर में प्रवेश कर गया।
एसएस कालेज में बने परीक्षा केंद्र में भी भरा पानी
एसएमवी व धर्मानंद इंटर कॉलेज में भी पानी भर गया। प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों ने आनन फानन में दूसरी मंजिल पर व्यवस्था कराई, जिसके बाद परीक्षार्थियों ने पानी से निकलकर कक्षाओं में पहुंचकर परीक्षा दी। वापसी में निकासी के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली लगाने पड़े।
ऑपरेशन वाले 15 मरीजों को किया स्थानांतरित
राजकीय मेडिकल कॉलेज में पानी ट्रॉमा सेंटर तक पहुंचने के कारण ऑपरेशन वाले 15 मरीजों को वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज व सीएचसी पर स्थानांतरित किया गया। शेष सभी मरीजों को छुट्टी दे दी गई। हाईवे पर छह प्वाइंट बनाकर पुलिसकर्मियों की डयूटी लगाई गई है। ताकि आवागमन प्रभावित न हो। जलस्तर और ज्यादा बढ़ता है तो रूट डायवर्जन किया जाएगा।
घट गया डिस्चार्ज, जल स्तर स्थिर
गर्रा में गत एक सप्ताह से अधिक मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा था, लेकिन शनिवार को डिस्चार्ज घट गया। नदी में 12 हजार 988 क्यूसेक पानी ही छोड़ा गया जो पूर्व के दिनों में छोड़े जा रहे पानी की तुलना में काफी कम है, लेकिन पूर्व में छोड़े गए पानी का प्रभाव यहां सुबह दिखाई दिया।
गर्रा नदी खतरे के निशान 148.80 मीटर से ऊपर 149.20 मीटर पर बह रही है। जबकि खन्नौत नदी का जलस्तर खतरे के निशान 145.75 मीटर से ऊपर 146.05 मीटर बना हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।