नदियों में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए DM सख्त, टीमों को दिए हर समय अलर्ट रहने के दिए निर्देश
शाहजहांपुर में नदियों का जलस्तर बढ़ने पर जिलाधिकारी ने तटबंधों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बाढ़ से बचाव राहत टीमों को सक्रिय रहने और प्रभावित लोगों को सतर्क करने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने लोगों से राहत शिविरों में जाने की अपील की और आपातकालीन स्थिति में बाढ़ नियंत्रण कक्ष के नंबरों पर संपर्क करने की सलाह दी।

जागरण संवाद, शाहजहांपुर । नदियों में बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए बुधवार दोपहर जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने एडीएम वित्त अरविन्द कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार, एसडीएम सदर संजय पांडेय, एक्सईएन शारदा नहर सुनील भास्कर के साथ मंगलवार को खन्नौत नदी के हनुमत धाम, गर्रा नदी के अजीजगंज व राईखेड़ा तटबंध पहुंचकर बढ़ते जलस्तर का जायजा लिया। बढ़ते पानी को देखते हुए आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि बाढ़ में बचाव राहत की सभी टीमें सक्रिय रहें, प्रभावित होने वाले लोगों को सतर्कता कर दिया जाए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर कोताही न बरती जाए। सभी राहत की टीमें अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहें।
आपात स्थिति में इन नंबरों पर करें संपर्क
बढ़ते जल स्तर की जानकारी से जन सामान्य को अवगत कराते रहें। उन्होंने बढ़ते पानी के कारण प्रभावित लोगों से राहत शिविरों व अन्य सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की। डीएम ने बताया कि बाढ़ से संबंधित किसी भी आपात स्थिति में बाढ़ नियंत्रण कक्ष के नंबर 05842-351037, 05842-351038, 05842-462754, 05842-220018 व टोल फ्री नंबर 1077 पर काल कर सकते हैं। यह सभी नंबर चौबीस घंटे सक्रिय रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।