Shahjahanpur News: केके दीक्षित गिरफ्तार और लुबिना जिआ को जेल, फोर्स के साथ सड़क पर उतरे एसपी
शाहजहांपुर में धार्मिक पोस्ट को लेकर हुए बवाल के बाद स्थिति सामान्य है।केके दीक्षित नामक व्यक्ति की आपत्तिजनक पोस्ट के बाद थाने पर भीड़ जमा हो गई थी जिसे हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान कर रही है। फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाली लुबिना जिआ को भी गिरफ्तार किया गया है।

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। आपत्तिजनक धार्मिक पाेस्ट के बाद सदर बाजार थाने पर हुए बवाल के बाद स्थिति पूरी तरह से सामान्य है। इस मामले में पुलिस ने 150 अज्ञात के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। इनको चिह्नित करके कार्रवाई की जाएगी। एसपी राजेश द्विवेदी ने फोर्स के साथ पैदल मार्च भी किया।
शुक्रवार को बहादुरगंज निवासी केके दीक्षित ने इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक धार्मिक पोस्ट कर दी थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, लेकिन उसके विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर बड़ी संख्या में लोग थाने पर एकत्र हो गए थे।
आरोपित तो भीड़ को सौंपने की मांग को लेकर धक्कामुक्की करने पर पुलिस ने लाठी फटकारकर खदेड़ा था। इस दौरान पथराव भी हुआ। बाद में डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह व एसपी राजेश द्विवेदी ने स्थिति को संभाला था।
पुलिस ने चिह्नित करने की प्रक्रिया की तेज, होगी कार्रवाई
इस मामले में आरोपित पर विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करके उसको जेल भेजा जा चुका है। अब पुलिस ने उन लोगों को चिह्नित करना शुरू किया है जिन्होंने भीड़ की आड़ में माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया।
स्थिति पूरी तरह सामान्य, एसपी ने फोर्स के साथ किया पैदल मार्च
सीसीटीवी फुटेज व वीडियो रिकॉर्डिंग की मदद ली जा रही है। जिसके आधार पर 150 अज्ञात के विरुद्ध बवाल, शांति भंग, माहौल बिगाड़ने की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि ऐसे सभी लोगों पर कार्रवाई होगी। उन्होंने स्टेशन रोड सहित शहर के विभिन्न मार्गाें पर शाम में फोर्स के साथ पैदल मार्च भी किया।
आरोपितों की तलाश जारी
वहीं केके दीक्षित की पोस्ट को शेयर करके फेसबुक पर हिंदू देवी देवताओं पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाली व्यापारी लुबिना जिआ को पुलिस ने जेल भेज दिया है, लेकिन इस मामले में नामजद जमान खान, अर्श कुरैशी व अन्य की तलाश जारी है। एसपी ने बताया कि आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।