यूपी के इस जिले में ई-बसों का संचालन अब नहीं होगा! इस वजह से लिया गया फैसला
शाहजहांपुर में बाढ़ के कारण चार्जिंग स्टेशन डूब गया जिससे ई-बसों का संचालन बंद हो गया है। खिरनीबाग रामलीला मैदान में बसों को खड़ा किया गया है जिससे नगर निगम को प्रतिदिन 1.10 लाख रुपये का नुकसान हो रहा है। शहर से गांव तक ई-बसों का परिचालन बाधित है जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। पिछले साल बाढ़ में आठ बसें खराब हो गई थीं।

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। बाढ़ की वजह से चार्जिंग स्टेशन में पानी भर गया है, जिस कारण ई-बसें चार्ज नहीं हो पा रही हैं। खिरनीबाग रामलीला मैदान में खड़ा किया गया है। संचालन बंद होने से दो दिन से नगर निगम को हर रोज एक लाख 10 हजार रुपये का नुकसान हो रहा है।
सिटी बस ट्रांसपोर्ट के माध्यम से शहर से गांव तक ई-बसों का परिचालन किया जाता था। शहर के न्यू सिटी ककराकला में चार्जिंग स्टेशन बना है। गुरुवार की रात से चार्जिंग स्टेशन व उसके आसपास बाढ़ का पानी भर गया।
जिस वजह से बसों को पहले ही खिरनीबाग स्थित मैदान में खड़ा करा दिया गया था। बसों से पांच हजार से अधिक यात्री हर दिन सफर करते हैं। जिस तरह से चार्जिंग स्टेशन पर पानी भरा है उससे कई दिनों तक संचालन बंद रहेगा। गत वर्ष बाढ़ में आठ बसें खराब हो गई थीं।
जिसमें तीन अभी तक ठीक नहीं हो सकी हैं। ट्रांसपोर्ट के प्रबंधक मोहम्मद हुमायूं लाडी ने बताया कि 25 ई-बसें हैं, जिसमें तीन खराब हैं। बाढ़ की वजह से संचालन बंद कराया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।