शख्स के खाते में आए 50 लाख रुपये, भनक लगते ही सिपाही ने कहा- 25 लाख हमको दो… इतना सुनते ही उड़ गए होश
शाहजहांपुर में एक व्यापारी के खाते में किसी ने 50 लाख रुपये भेजे और फिर उन्हें दूसरे खातों में ट्रांसफर कर दिया गया। दो पुलिसकर्मियों ने व्यापारी को इस मामले में फंसाने की धमकी दी और कार्रवाई से बचाने के लिए 25 लाख रुपये की रिश्वत मांगी। शिकायत उप मुख्यमंत्री तक पहुंचने के बाद एसपी ने जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। व्यापारी के खाते में किसी ने 50 लाख रुपये भेज दिए। इसके बाद पांच बार में वह रुपये दूसरे खातों में ट्रांसफर कर दिए गए। दो पुलिसकर्मियों को जब इसके बारे में जानकारी हुई तो व्यापारी को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।
कार्रवाई से बचाने के लिए 25 लाख रुपये मांगे गए। रुपये मांगने के ऑडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहे हैं (दैनिक जागरण ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता)। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक तक शिकायत पहुंचने के बाद एसपी ने इसकी जांच शुरू कराई है।
अल्हागंज के शिवपुरी मुहल्ला निवासी मोनू राठौर का जरनल स्टोर हैं। उनका बैंक आफ बडौदा शाखा इस्लामगंज में खाता है। तीन जुलाई को अज्ञात व्यक्ति ने खाते में 50 लाख रुपये भेज दिए।
कुछ देर में ही पांच बार में वह रुपये दूसरे खातों में ट्रांसफर कर लिए गए। आरोप है कि इसकी जानकारी जब थाने में तैनात कांस्टेबल जावेद व धर्मेंद्र को लगी तो उन्होंने मोनू से संपर्क किया।
कहा तुम्हारे खाते में जो 50 लाख रुपये हैं, उसमे हम लोगों को 25 लाख रिश्वत दो नहीं तो मुकदमा दर्ज कराकर तुम्हारा व तुम्हारे परिवार की जिंदगी बर्बाद कर देंगे।
माेनू ने बताया कि इसके साक्ष्य के रूप में उसके पास ऑडियो भी है। सिपाहियों ने पहले 25 लाख रुपये की मांग की। तीसरी बार कॉल कर सिपाहियों ने कहा कि थानाध्यक्ष को इस बारे में नहीं बताया है तब तक दो लाख रुपये दे जाओ और अकेले ही आना।यदि किसी व्यक्ति को साथ लेकर आए तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना।
मोनू ने उप मुख्यमंत्री को साक्ष्य सहित शिकायती पत्र दिया, जिसके बाद एसपी को जांच कराकर कार्रवाई के लिए कहा गया। एसपी ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए सीओ लाइंस को जांच दी है।
वहीं, एडीएम प्रशासन रजनीश कुमार मिश्रा के पास प्रकरण पहुंचा तो उन्होंने शाखा प्रबंधक, दोनों कांस्टेबल व सुमित कुमार व जय विजय उर्फ मिलन के विरुद्ध जांच कराकर कार्रवाई के लिए एएसपी ग्रामीण को पत्र लिखा है।
शाखा प्रबंधक समेत तीन पर आरोप
इस धोखाधड़ी में बैंक शाखा प्रबंधक व दो अन्य लोगों पर भी आरोप लगे हैं। मोनू ने बताया कि अल्हागंज निवासी सुमित कुमार, जयविजय उर्फ मिलन नाम के युवकों ने उसकी एक्सिस बैंक शाखा बरेली मोड़ पर 34 लाख रुपये की बैंक लिमिट कराई थी। जिस वजह से वह उन लोगों पर विश्वास करने लगा।
इसके बाद उन दोनों युवकों ने नई बैंक लिमिट बैंक ऑफ बड़ौदा इस्लामगंज शाखा में एक करोड़ रुपये की कराने के लिए कहा। बैंक में जाकर उसके कागजात ले लिए गए।
आरोप है कि उन दोनों युवकों ने ही 50 लाख रुपये किसी से डलवा लिए। इसके बाद दूसरे खातों में ट्रांसफर करा दिए गए। आरोप है कि बैंक के शाखा प्रबंधक की मिलीभगत से ऐसा किया गया है।
फोन पर कोई जानकारी नहीं दे सकते हैं। शिकायतकर्ता को बैंक लेकर आइए तब खाता देखकर सही जानकारी दी जा सकती है।
-एजाज अहमद, शाखा प्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा इस्लामगंज
प्रकरण संज्ञान में आया है। इसकी गहनता से जांच कराई जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
-राजेश द्विवेदी, एसपी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।