Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहजहांपुर में आपत्तिजनक पोस्ट के बाद थाने पर बवाल, पुलिस ने फटकारीं लाठियां; भीड़ ने फेंके ईंट-पत्थर

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 03:33 AM (IST)

    शाहजहांपुर में फेसबुक पर एक आपत्तिजनक पोस्ट के बाद सदर थाने में आक्रोशित भीड़ ने हंगामा किया। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई जिसमें पथराव भी हुआ। ईदगाह कमेटी ने आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति को नियंत्रित किया और आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आश्वासन दिया जिसके बाद मामला शांत हुआ।

    Hero Image
    शाहजहांपुर में आपत्तिजनक पोस्ट के बाद थाने पर बवाल, पथराव

    जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट के बाद शुक्रवार रात सदर थाने में बवाल हो गया। आरोपित पर कार्रवाई की मांग करने पहुंची आक्रोशित भीड़ की पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की हुई। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने लाठियां फटकारीं तो भीड़ ने पथराव कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई दोपहिया भी टूट गए। कई अन्य थानों से फोर्स बुलाई गई, तब एक घंटे बाद स्थिति नियंत्रित की जा सकी। ईदगाह कमेटी के सचिव सैयद कासिम रजा का आरोप था कि शुक्रवार रात बहादुरगंज में रहने वाले हिंदू युवक ने फेसबुक पर आपत्तिजनक धार्मिक पोस्ट की। उसके विरुद्ध माहौल बिगाड़ने एवं राष्ट्रद्रोह की धारा में कार्रवाई की जाए।

    आपत्तिजनक पोस्ट की जानकारी पर दर्जनों युवकों की भीड़ थाने पहुंच गई। वहां ईदगाह कमेटी के सचिव सैयद कासिम रजा और थाना प्रभारी अरविंद सिंह के बीच वार्ता चल ही रही थी। उसी दौरान थाना गेट के अंदर आक्रोशित भीड़ धक्का-मुक्की व नारेबाजी करने लगी।

    उनकी मांग थी कि आरोपित को उनके सामने पकड़कर थाने लाया जाए। उन लोगों को शांत करने के प्रयास असफल हुए तो पुलिस ने लाठियां फटकारकर थाने से बाहर निकालने का प्रयास किया। इस पर कुछ युवकों ने एसपी कालेज रोड पर पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया।

    नारेबाजी करते हुए जाम लगाने का प्रयास हुआ। बवाल बढ़ता देखकर एएसपी सिटी देवेंद्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार, सीओ सिटी प्रयांक जैन फोर्स लेकर पहुंचे। अफरातफरी के बीच प्रदर्शनकारियों को दूर तक दौड़ाया गया। इसके बाद सैयद कासिम रजा के साथ प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधिकारियों से वार्ता की।

    एएसपी देवेंद्र कुमार ने उन्हें आश्वासन दिया कि आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। उन्होंने थाने में हंगामा किए जाने पर आपत्ति भी जताई। देर रात तक शिकायकर्ता और पुलिस के बीच वार्ता होती रही। इस बीच प्रदर्शनकारी युवक छोटी टोलियों के रूप में थाने के आसपास घूमते रहे।