Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहजहांपुर: पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा की दुकानों के सामने अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, SDM व CO से हुई नोकझोंक

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Thu, 20 Jul 2023 05:11 PM (IST)

    विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा छोड़ सपा में शामिल हुए पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा की शाहजहांपुर-पीलीभीत मार्ग स्थित पतराजपुर गांव के पास दुकानें बनी हैं। दुकानों के सामने उन्होंने इंटरलाकिंग ईंटें बिछाकर रेलिंग लगवाई थी जिसे प्रशासन ने अवैध बताया था। गुरुवार को डीएम उमेश प्रताप सिंह के निर्देश पर एसडीएम तिलहर दीपशिखा व सीओ सदर अमित चौरसिया फोर्स के साथ अतिक्रमण हटवाने पहुंचे।

    Hero Image
    कार्रवाई के दौरान पूर्व विधायक की पुलिस से नोकझोंक भी हुई।

    शाहजहांपुर, जागरण संवाददाता। सपा नेता व पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा की दुकानों के सामने गुरुवार को प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर अतिक्रमण हटवाया। इस कार्रवाई के दौरान पूर्व विधायक की पुलिस से नोकझोंक भी हुई।

    विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा छोड़ सपा में शामिल हुए पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा की शाहजहांपुर-पीलीभीत मार्ग स्थित पतराजपुर गांव के पास दुकानें बनी हैं। दुकानों के सामने उन्होंने इंटरलाकिंग ईंटें बिछाकर रेलिंग लगवाई थी, जिसे प्रशासन ने अवैध बताया था। गुरुवार को डीएम उमेश प्रताप सिंह के निर्देश पर एसडीएम तिलहर दीपशिखा व सीओ सदर अमित चौरसिया फोर्स के साथ अतिक्रमण हटवाने पहुंचे। रोशन लाल वर्मा ने इस कार्रवाई का विरोध किया। उनकी एसडीएम व सीओ से नोकझोंक भी हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां समेत पार्टी के तमाम अन्य कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए। स्थिति तनावपूर्ण होने पर एडीएम प्रशासन संजय पांडेय, एएसपी सिटी सुधीर जायसवाल भी निगोही पहुंच गए। उन्होंने जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक से वार्ता की, जिसके बाद रेलिंग व इंटलाकिंग को बुलडोजर से हटवा दिया। इससे पहले निगोही थाने के सामने पूर्व विधायक की बहू रुचि वर्मा के आवास में बनीं दुकानों को बुलडोजर से गिराया जा चुका है। पूर्व विधायक ने कहा कि प्रशासन लोकतंत्र की हत्या करने में जुटा है। पूरे जिले में सिर्फ मेरे खिलाफ ही इस तरह की कार्रवाई हो रही है।