Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ससुराल में युवक की गोली मारकर हत्या, रिश्तेदार महिला से नजदीकी संबधों में की गई वारदात

    Updated: Sat, 24 May 2025 10:21 AM (IST)

    शाहजहांपुर में एक शादी समारोह में लखीमपुर के अमित कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अमित अपनी ससुराल में एक रिश्तेदार महिला से नजदीकी संबंधों के कार ...और पढ़ें

    Hero Image
    ससुराल में युवक की गोली मारकर हत्या, रिश्तेदार महिला से नजदीकी संबधों में की गई वारदात

    जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। ससुराल शादी समारोह में आए लखीमपुर के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। रिश्तेदार महिला से नजदीकी संबंधों में हत्या करने की बात सामने आ रही है। 

    लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी क्षेत्र के पिसोरा नकम्पुर गांव निवासी अमित कुमार की निगोही क्षेत्र के जेवा मुकुंदपुर गांव में ससुराल है। अमित शुक्रवार को यहां एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। 

    सुबह घर पर किसी ने उनके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। फायर की आवाज सुनकर मेहमानों में अफरा तफरी मच गई। फोरेसिंक टीम ने घटना स्थल पर जांच की। बताया जा रहा है कि अमित के एक महिला रिश्तेदार से नजदीकी संबंध थे। रात में इसी बात को लेकर विवाद भी हुआ था। सुबह इसी को लेकर हत्या कर दी गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि इस प्रकरण में तहरीर नहीं मिली है। हत्या किसी महिला से नजदीकी संबंधों की वजह से करने के बाद सामने आई है। प्रकरण की गहनता से जांच कराई जा रही है। आरोपित को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।