Shahjahanpur News: बीएसए कार्यालय के बाहर लेटकर जताया विरोध, अभिभावक ने धनराशि न मिलने का लगाया आरोप
शाहजहांपुर में आरटीई के तहत प्रोत्साहन राशि न मिलने से नाराज कमलेश कुमार बीएसए कार्यालय के बाहर लेट गए। उन्होंने आरोप लगाया कि ऑक्सफोर्ड कांवेंट पब्लिक स्कूल के प्रबंधक ने अभिलेखों में हेरफेर करके धनराशि अपने खाते में ट्रांसफर करा दी। विभागीय अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। आरटीई (राइट टू एजुकेशन) के तहत दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि बच्चों को न मिलने से नाराज कलान के कमलेश कुमार बीएसए कार्यालय पहुंचे। उन्होंने यहां मुख्य गेट के पास लेटकर विरोध जताना शुरू कर दिया।
प्रबंधक व विभागीय अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। कमलेश ने बताया कि उनके बेटे सीटू कुमार व अरविंद कुमार का कलान के आक्सफोर्ड कांवेंट पब्लिक स्कूल में आरटीई के तहत प्रवेश कराया था।
साल में एक बार बच्चों के खाते में पांच हजार रुपये की प्रोत्साहन धनराशि भेजी जाती है। ताकि वे स्टेशनरी खरीद सकें। इन रुपयों को प्रबंधक ने अभिलेखों में हेरफेर करके अपने खाते में ट्रांसफर करा दिया।
जब आपत्ति की तो झगड़े पर उतारू हो गया। विभागीय अधिकारियों ने भी कोई ध्यान नहीं दिया। उन पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।
वहीं बीएसए दिव्या गुप्ता ने बताया कि गत माह मामला जानकारी में आया था, जिसके बाद चार सदस्यीय जांच समिति गठित कर दी है। रिपोर्ट में आरोप सही पाए गए तो संबंधित पर कार्रवाई होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।