यूपी में कोचिंग से पढ़कर घर जा रही नाबालिग बहनों से सरेराह छेड़छाड़, गुस्साए स्वजन ने किया थाने पर हंगामा
रोजा क्षेत्र में कोचिंग से लौट रही चार नाबालिग बहनों के साथ छेड़छाड़ और अपहरण का प्रयास किया गया। आरोप है कि मुस्लिम युवकों ने सरेराह उनके दुपट्टे खींचे और उन्हें उठाने की कोशिश की। परिजनों के थाने में हंगामा करने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है लेकिन आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।

संवाद सहयोगी, रोजा। कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए मुस्लिम युवकों ने रामचंद्र मिशन थाने से महज तीन सौ मीटर की दूरी पर दुस्साहासिक घटना को अंजाम दिया। कोचिंग पढ़कर लौट रहीं चार नाबालिग बहनों के साथ सरेराह छेड़छाड़ की। उनके दुपट्टे खींच लिए।
अपहरण का प्रयास किया। पिता मौके पर पहुंचे तो आरोपित भाग निकले। घटना के विरोध में स्वजन ने थाने पहुंचकर हंगामा किया। जिसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली, लेकिन आरोपित अब भी फरार हैं।
रामचंद्र मिशन क्षेत्र के एक मुहल्ला निवासी युवक ने बताया कि उनकी दो 14 व 15 वर्षीय बेटी चौक कोतवाली क्षेत्र में कोचिंग पढ़ने जाती हैं। उनके साथ में छोटे भाई की 14 व 13 वर्षीय बेटियां भी पढ़ती हैं। काेचिंग दोपहर ढाई से शाम तक चलती है। रविवार को भी उन लोगों को पढ़ने के लिए बुलाया गया था।
वहां से वापस आते समय सराय काइयां से हरदोई चौराहा जाने वाले मार्ग पर बक्से की दुकान के पास खड़े मिश्रीपुर निवासी फूल मियां, सरताज, हुसैन व सादमान ने चारों से अभद्रता करने लगे। लड़कियों ने हिम्मत जुटाते हुए जब विरोध किया तो आरोपित फूल मियां ने अपने साथियों से कहा पकड़ लो इन्हें।
इसके बाद सरताज, हुसैन और सादमान ने दुपट्टे खींच लिए। अपहरण करके ले जाने का प्रयास किया। इस बीच वह वहां पर पहुंचे तो आरोपित भाग निकले। भागते समय फूल मियां ने धमकी दी कि इन लड़कियों को उठा लो, 20-25 लाख रुपये खर्च करेंगे। जान से मारने की धमकी भी दी।
किशोरियों ने ने बताया कि आरोपित पिछले एक सप्ताह से लगातार छेड़छाड़ कर रहे थे, धमकी के कारण घर नहीं बताया। थाने से महज तीन सौ मीटर दूरी पर हुई इस घटना से स्वजन का गुस्सा भड़क गया।
मामले की सूचना के बाद मुहल्ले के बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंचे और पूरे मामले में प्राथमिकी पंजीकृत कर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करने हुए हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने अभी को समझा कर शांत किया। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया किशोरियों के पिता की तहरीर पर प्राथमिकी पंजीकृत कर आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।