Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठहराव की घोषणा के बाद पहली बार बरेली–वाराणसी एक्सप्रेस पहुंची रोजा, ऐसे हुआ स्वागत

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 12:12 PM (IST)

    रोजा जंक्शन स्टेशन पर पांच साल से बंद चार ट्रेनों का ठहराव फिर से शुरू हो गया है। बरेली से वाराणसी जाने वाली बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस (14236) के पहुंचने पर नरमू के सदस्यों और स्थानीय निवासियों ने चालक सुनील कुमार का फूलों से स्वागत किया। ठहराव शुरू होने से यात्रियों में खुशी की लहर है।

    Hero Image
    ठहराव की घोषणा के बाद पहली ट्रेन आने पर हुआ स्वागत। जागरण

    संवाद सहयोगी, रोजा। पांच वर्ष से बंद पांच ट्रेनों में से चार का रोजा जंक्शन स्टेशन पर ठहराव शुरू होने की घोषणा के बाद मंगलवार को पहली ट्रेन पहुंची। बरेली से चलकर वाराणसी जा रही बरेली–वाराणसी एक्सप्रेस (14236) के यहां आने पर नरमू के पदाधिकारियों व स्थानीय लोगों ने ट्रेन के चालक सुनील कुमार का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन ट्रेनों का होगी ठहराव

    पुन: ठहराव की घोषणा वाली ट्रेनों में 14236 बरेली–वाराणसी एक्सप्रेस, 14235 वाराणसी–बरेली एक्सप्रेस, 14308 बरेली–प्रयागराज संगम एक्सप्रेस, 14307 प्रयागराज संगम–बरेली एक्सप्रेस, 13010 योग नगरी ऋषिकेश–हावड़ा एक्सप्रेस, 13009 हावड़ा–योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस, 13006 अमृतसर–हावड़ा एक्सप्रेस, 13005 हावड़ा–अमृतसर एक्सप्रेस शामिल हैं।

    बरेली–वाराणसी एक्सप्रेस (14236) के चालक का स्वागत करने वालों में नरमू शाखा सचिव अमित भागवत मिश्रा, अध्यक्ष अवधेश सक्सेना, एसए खान, मिल्लत अंसारी, सोमेंद्र कुमार, दीपक शर्मा, राहुल भट्ट आदि शामिल रहे।