स्टेट हाईवे पर बह रहा गंगा का पानी, लोगों को आने-जाने में हो रही परेशानी
मिर्जापुर में गंगा और रामगंगा नदियों में बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण जलस्तर बढ़ गया है। फर्रुखाबाद-शमशाबाद स्टेट हाईवे और चौरा बसोला मार्ग पर पानी बह रहा है जिससे गांवों में पानी घुसने का खतरा बढ़ गया है। नरौरा बैराज से गंगा में 150798 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। एसडीएम के अनुसार स्थिति नियंत्रण में है और जलस्तर जल्द कम होगा।

संवाद सूत्र, मिर्जापुर। गंगा और रामगंगा में बांधों से पानी छोड़े जाने का क्रम जारी है, जिस कारण जलस्तर बढ़ रहा है। फर्रुखाबाद शमशाबाद स्टेट हाईवे और चौरा बसोला मार्ग के ऊपर से पानी बहने के कारण अब यह गांवों की ओर पहुंचने लगा है।
शनिवार को नरौरा बैराज से गंगा नदी में एक लाख 50 हजार 798 रामगंगा नदी में खो, हरेली तथा रामनगर बैराज से 17 हजार 279 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। स्टेट हाईवे पर चौरा गांव के पास सड़क के ऊपर से लगभग एक फीट पानी बह रहा है।
चौरा बसोला मार्ग पर भी सड़क के ऊपर से पानी बह रहा है। एसडीएम अभिषेक प्रताप ने बताया कि नदियों का जलस्तर मामूली रूप से बढ़ा है। अभी कहीं पर भी खतरे जैसी स्थिति नहीं है। दो दिनों में पानी कम होने लगेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।