Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ब्रांच लाइन के दोहरीकरण का जीएम ने किया निरीक्षण

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 05 Feb 2021 12:56 AM (IST)

    सीतापुर ब्रांच लाइन पर चल रहे दोहरीकरण का बड़ौदा हाउस के जीएम आशुतोष गंगल ने गुरुवार को निरीक्षण किया। इसके अलावा रोजा में जी ई मोटिव शेड में एक घंटे तक अमेरिकी तकनीक से बने रेल इंजनों की जानकारी ली।

    Hero Image
    ब्रांच लाइन के दोहरीकरण का जीएम ने किया निरीक्षण

    जेएनएन, रोजा, शाहजहांपुर : सीतापुर ब्रांच लाइन पर चल रहे दोहरीकरण का बड़ौदा हाउस के जीएम आशुतोष गंगल ने गुरुवार को निरीक्षण किया। इसके अलावा रोजा में जी ई मोटिव शेड में एक घंटे तक अमेरिकी तकनीक से बने रेल इंजनों की जानकारी ली। कर्मचारियों की समस्याएं भी सुनीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुरादाबाद से जीएम स्पेशल गुरुवार सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर रोजा जंक्शन पहुंची। यहां चालक सीके श्रीवास्तव का क्रू चेंज किया गया। रोजा से चालक इब्ने हसन, सहायक चालक राहुल राज, लोको निरीक्षण वीरेंद्र कुमार जीएम स्पेशल को लेकर सीतापुर के लिए 9 बजकर 10 मिनट पर रवाना हो गए। वापसी में अपराह्न दो बजकर 10 मिनट पर जीएम रोजा जंक्शन का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां सफाई व्यवस्था से लेकर प्लेटफार्म पर लगे स्टॉल व अन्य व्यवस्थाएं देखीं। डीआरएम तरुण प्रकाश को कमियां दुरुस्त कराने के लिए कहा। करीब आधा घंटे बाद जीएम जी ई मोटिव शेड पहुंचे। जहां अमेरिकी तकनीक से तैयार किए जा रहे रेल इंजनों की जानकारी। तैयार किए गए इंजनों में हुई दिक्कत के बारे में पूछा। चार बजकर 30 मिनट पर जीएम मुरादाबाद के लिए रवाना हो गए। इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक जेपी सिंह, आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक शिवदयाल मीणा, अनिल कुमार, अरुण कुमार सक्सेना, ब्रजेश झा, आलोक दीक्षित आदि मौजूद रहे।

    स्टेशन मास्टर से ली जानकारी

    उचौलिया में स्टेशन मास्टर योगेश गिरि व यातायात निरीक्षक श्रीकांत यादव से जीएम ने दोहरीकरण व प्लेटफार्म के ऊंचे होने से होने वाले लाभ की जानकारी ली। स्टेशन मास्टर ने बताया कि दोहरीकरण से ट्रेनों के ठहराव से होने वाली दिक्कतें दूर हो जाए्रगी। अभी तक एक साथ दो ट्रेनें आने पर एक को रोकना पड़ता था। वहीं, रेलवे की आय भी बढ़ने की भी बात कही।