Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटरी चटकी, पलटने से बची मालगाड़ी

    लखनऊ-दिल्ली लाइन पर सुबह मालगाड़ी डिरेल होते-होते बची।

    By JagranEdited By: Updated: Sat, 13 Oct 2018 12:36 AM (IST)
    पटरी चटकी, पलटने से बची मालगाड़ी

    शाहजहांपुर : लखनऊ-दिल्ली लाइन पर सुबह मालगाड़ी डिरेल होते-होते बची। टूटी पटरी से लगभग पूरी गाड़ी निकल गई तब इसका पता चला। रेलवे प्रशासन में खलबली मच गई। आनन-फानन में वहां पर अधिकारी व कर्मचारी पहुंचे। जॉगल प्लेट बांधकर किसी तरह मालगाड़ी को रवाना गया। इस दौरान अप लाइन से गुजरने वाली ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोका गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कटरा के पास बरेली के बिलपुर स्टेशन पर सुबह करीब दस बजे अपलाइन से मालगाड़ी को ग्रीन सिग्नल दिया गया था। मालगाड़ी पटरी से गुजरी तो लोको पायलट को झटके महसूस हुए। उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका तब तक दो बोगियां हीं शेष रह गईं थीं। नीचे उतर कर देखा तो पटरी टूटी हुई थी। सूचना कंट्रोल को दी गई, जिसके बाद पटरी की मरम्मत के लिए कर्मचारी मौके पर पहुंचे। मालगाड़ी की बोगी को मशीन की मदद से उठाकर जॉगल प्लेट बांधी गई। इस कवायद में करीब एक घंटे का समय लगा, जिसके बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया।

    लूप लाइन से कराया पास

    रेल पथ निरीक्षक हरगो¨वद ने बताया कि इस दौरान रेल संचालन बाधित नहीं होने दिया गया। अप लाइन पर आ रहीं ट्रेनों को लूप लाइन से पास कराया गया।

    बंद रहा आवागमन

    जिस स्थान पर पटरी टूटी थी वहां पर रेलवे क्रा¨सग थी। जब तक पटरी की मरम्मत की गई क्रा¨सग बंद रही। इस दौरान गढि़या रंगीन, फतेहगंज पूर्वी व जैतीपुर मार्ग पर आवागमन बंद रहा।

    हो सकता था बड़ा हादसा

    मालगाड़ी के पीछे हरिद्वार एक्सप्रेस आ रही थी। गनीमत रही कि समय रहते मालगाड़ी के लोकोपायलट को इसका पता चल गया। अगर हरिद्वार एक्सप्रेस टूटी पटरी से गुजरती तो बड़ा हादसा हो सकता था।