प्रेशर पाइप लीक होने से रोकी मालगाड़ी
बरेली जा रही मालगाड़ी के इंजन का अप लाइन पर प्रेशर पाइप लीक हो गया।
शाहजहांपुर : बरेली जा रही मालगाड़ी के इंजन का अप लाइन पर प्रेशर पाइप लीक हो गया। ट्रेन को स्टेशन पर रोक दिया गया। करीब आधे बाद मालगाड़ी बरेली के लिए रवाना हुई।
मंगलवार की सुबह आठ बजे बरेली की ओर जा रही थी। तिलहर और मीरानपुर कटरा रेलवे स्टेशन के बीच इंजन में कुछ खराबी आ गयी, जिससे इंजन की स्पीड नहीं बन पा रही थी। चालक ने कंट्रोल और स्टेशन मास्टर को सूचना दी। मालगाड़ी को स्टेशन पर रेल लाइन संख्या तीन पर लिया गया। इस दौरान बरेली जाने वाली ट्रेन को रेल लाइनसंख्या दो से गुजारा गया। इसके अलावा तिलहर और मीरानपुर कटरा के बीच शाम पांच बजे से एक घंटे का ब्लाक लिया गया। इस कारण गुवाहाटी एक्सप्रेस को मीरानपुर कटरा तथा अन्य ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया गया। इसके अलावा डाउन लाइन की देहरादून एक्सप्रेस, जनता एक्सप्रेस, चंडीगढ़ एक्सप्रेस, गंगा सतलज एक्सप्रेस, पंजाब मेल, राज्यरानी एक्सप्रेस तथा काठगोदाम एक्सप्रेस, राप्ती गंगा एक्सप्रेस, गुवाहाटी एक्सप्रेस, त्रिवेदी एक्सप्रेस आदि ट्रेनें निर्धारित समय से देरी से पहुंचीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।