Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछड़े वर्ग के उत्पीड़न पर कड़ी कार्रवाई : हीरा ठाकुर Shahjahanpur News

    By Edited By:
    Updated: Sat, 27 Jul 2019 10:16 PM (IST)

    उप्र. राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. हीरा ठाकुर ने कहा कि सरकार ने आयोग को संवैधानिक दर्जा देकर बड़ा काम किया है।

    पिछड़े वर्ग के उत्पीड़न पर कड़ी कार्रवाई : हीरा ठाकुर Shahjahanpur News

    शाहजहांपुर, जेएनएन : उप्र. राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. हीरा ठाकुर ने कहा कि सरकार ने आयोग को संवैधानिक दर्जा देकर बड़ा काम किया है। पिछड़े वर्ग के लोगों के साथ अन्याय होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डा. ठाकुर गन्ना शोध परिषद के अतिथि गृह में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की समीक्षा की। डीएम, एसपी ने भी आयोग उपाध्यक्ष से भेंट की। भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछड़े वर्ग के आरक्षण के साथ खिलवाड़ नहीं

    राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उपाध्यक्ष डा. हीरा ठाकुर ने कहा कि सरकार पिछड़े वर्ग के हितों की रक्षा को प्रयासरत है। आयोग को संवैधानिक दर्जा देना संवेदनशीलता का उदाहरण है। 27 फीसद आरक्षण भी दिया जा रहा है। आरक्षण प्रक्रिया का अनुपालन न होने की शिकायत पर आयोग कार्रवाई करेगा। उत्पीड़न की दशा में आयोग कड़ी कार्रवाई कर रहा है।

    बजट में हुआ इजाफा

    पिछड़ा वर्ग आयोग उपाध्यक्ष डा. हीरा ठाकुर ने बताया पिछड़ी जाति के लोगों के कल्याणार्थ संचालित योजनाओं का बजट दूना किया गया है। शादी अनुदान, तकनीकी शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है। इससे पहले भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत करने वालों में बृजेश राठौर, राधेश्याम राठौर, सर्वेश कुमार पाल, मुकेश राठौर, डा. विनोद कुमार राठौर आदि शामिल रहे।

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप