PET परीक्षा में 22 हजार से ज्यादा परीक्षार्थियों ने ट्रेन से की यात्रा, लेकिन नहीं बिके टिकट
शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर पीईटी परीक्षा के चलते लगभग 22 हजार परीक्षार्थियों ने मुफ्त में यात्रा की जिससे रेलवे को कोई अतिरिक्त आय नहीं हुई। आजमगढ़ आंबेडकर नगर और लखीमपुर से आए परीक्षार्थियों ने ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा की क्योंकि रेलवे ने टिकट चेकिंग अभियान नहीं चलाया। रोडवेज को बसों के संचालन से 12 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर । पीईटी परीक्षा के चलते दो दिनों में लगभग 22 हजार परीक्षार्थियों ने शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सफर किया।इसके बावजूद रेलवे को कोई अतिरिक्त कमाई नहीं हुई। इसका कारण ट्रेनों की बिक्री न होना है।
जिले में पीईटी के लिए 21 केंद्र बनाए गए थे।जिन पर शनिवार व रविवार को परीक्षा संपन्न कराई गई।परीक्षा के लिए कुल 38 हजार परीक्षार्थी पंजीकृत थे, इनमें से 28 हजार परीक्षार्थियों की उपस्थिति रही।यह परीक्षार्थी जिला आजमगढ़, आंबेडकर नगर तथा लखीमपुर ने यहां परीक्षा देने आए थे।
क्या थी विभाग की प्रथमिकता?
अधिक दूरी और कम किराया होने की वजह से अधिकांश ने ट्रेन से ही आवागमन करना उचित समझा।परीक्षा के चलते परीक्षार्थियों की भीड़ होने पर रेल प्रशासन की पहली प्राथमिकता सभी को सुरक्षित गंतव्य के लिए रवाना करना रहा और ट्रेनों में भी कोई टिकट चेकिंग अभियान नहीं चलाया गया।जिसका फायदा उठाते हुए परीक्षार्थियों ने बिना टिकट लिये ही सफर किया।
स्थानीय रेल अधिकारियों के मुताबिक ऐसे परीक्षार्थियों की संख्या करीब 22 हजार रही, जिन्होंने यहां से ट्रेन में अपने गंतव्य के लिए यात्रा की। इसका अंदाजा ट्रेन के कोच में चढ़ने के दौरान गिनती कराके लगाया गया है।बताया जाता है कि परीक्षार्थियों ने यहां से ट्रेन का सफर करने पर टिकट भी नहीं खरीदा।लगभग 90 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने निश्शुल्क ट्रेन यात्रा की है।
इसके बावजूद उनको किसी तरह की दिक्कत न हो इसके पूरे प्रयत्न किए गए। सीएमआइ एसके ठाकुर के अनुसार सामान्य दिनों में छह हजार टिकट तक बिक जाते हैं, जबकि परीक्षा बने वाले दो दिनों में कुल मिलाकर दस हजार टिकटों की बिक्री हुई है।
ट्रेनों में सफर करने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 22 हजार के आसपास रही।ट्रेन में परीक्षार्थियों की भीड़ के कारण तमाम यात्रियों ने अपने टिकट भी निरस्त कराए हैं, इनमें ई-टिकट कराने वाले लोग अधिक है।
रोडवेज को प्राप्त हुआ 12 लाख रुपये का राजस्व
एआरएम अरुण कुमार ने बताया कि पीईटी को लेकर रोडवेज की सभी बसों का संचालन किया गया।यहां से बरेली व मेरठ के लिए परीक्षार्थियों का जाना हुआ। इसके साथ ही लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर के लिए बसें चली।
पांच, छह व सात सितंबर तीन दिन में करीब 12 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। पहले दिन जहां तीन लाख, दूसरे दिन पांच और तीसरे दिन चार लाख के टिकट बिके।यह सामान्य दिनों में से 20 से 30 प्रतिशत अधिक होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।