Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Operation Sindoor : भारतीय सैनिकों के लिए मजिस्ट्रेट समेत 27 लोगों ने किया रक्तदान,लोगों ने जमकर सराहा

    Operation Sindoor देश की रक्षा करने को सैनिक दिन-रात दुश्मनों का सामना कर रहे हैं। ऐसे में लोगों को देश प्रेम व मानवता दिखाकर आगे आना चाहिए। जरूरत पड़ने पर देश के सैनिक के लिए खून की कमी न रहे इसके लिए हर स्वस्थ्य व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए।

    By Ajay Yadav Edited By: Dharmendra Pandey Updated: Sat, 10 May 2025 05:51 PM (IST)
    Hero Image
    शिविर का न्यायिक मजिस्ट्रेट ने किया शुभारंभ

    जासं, शाहजहांपुर : पाकिस्तान के आतंकियों का पोषित करने के खिलाफ भारत के अभियान में सैनिक बल सीमा के साथ अन्य सभी संवेदनशील स्थान पर मुस्तैद हैं। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान में एक दर्जन से अधिक आतंक के अड्डों को तबाह किया तो बौखलाहट में पाकिस्तानी सेना भारत में रिहायशी इलाकों का निशाना बना रही है। उनके हमलों को भी भारतीय सेना बेकार करने में लगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन सैनिकों की मदद से लिए देश भर में अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें लोग बढ़चढ़ कर भाग ले रहे है। इसी क्रम में शनिवार को मेडिकल कालेज व पुवायां में न्यायालय परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में मजिस्ट्रेट समेत 16 लोगों ने सैनिकों के लिए रक्तदान किया।

    पुवायां में न्यायालय परिसर में सम्पन्न रक्तदान शिविर का न्यायिक मजिस्ट्रेट पारस यादव ने खून देकर शुभारंभ किया। इसके बाद 26 अन्य लोगों ने रक्तदान कर दूसरों को भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा करने को सैनिक दिन-रात दुश्मनों का सामना कर रहे हैं। ऐसे में लोगों को देश प्रेम व मानवता दिखाकर आगे आना चाहिए। जरूरत पड़ने पर देश के सैनिक के लिए खून की कमी न रहे इसके लिए हर स्वस्थ्य व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने वालों में अधिवक्ता ओमपाल सिंह यादव, सुबोध कनौजिया, रुबान खां, कपिल देव गंगवार, संचित वर्मा, अजय कनौजिया, राहुल शुक्ला, शोभित, मुकेश, मुकुल आनंद, मनीष मिश्रा आदि ने रक्तदान किया।

    11 युवा कांग्रेसियों ने भी किया रक्तदान

    मेडिकल कालेज में शनिवार को युवा कांग्रेस की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिलाध्यक्ष रजनीश गुप्ता व प्राचार्य डा. राजेश कुमार ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। युवा जिलाध्यक्ष रामजी अवस्थी ने सबसे पहले रक्तदान किया। इसके बाद जिला उपाध्यक्ष सोभित मिश्रा, आलोक शर्मा, शहर विधानसभा अध्यक्ष रहीम दाद खान, प्रदेश प्रवक्ता शाश्वत मिश्रा, प्रत्युष मिश्रा अब्दुल सद्दफ, सुधांशु मिश्रा, नितिन तिवारी, प्रत्युष मिश्रा, शिवनंदन शुक्ला समेत 10 लोगों ने देश के सैनिकों के लिए रक्तदान किया।

    रजनीश गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस हमेशा ही देश सेवा के महत्वपूर्ण कार्यो में बढ़चढकर अपना योगदान देती रही है और जरूरत पड़ने पर यही युवा देश के लिए अपने आपको समाजसेवा में लगाने का कार्य करेंगे। राम जी अवस्थी ने कहा कि शाहजहांपुर की पावन धरती क्रांतिकारियों की भूमि रही है, जहां से लोगों ने देश सेवा में अपना योगदान दिया। आज जब देश युद्ध जैसे हालात का सामना कर रहा है, हम सभी एकजुट होकर सीमा पर सैनिकों की जरूरतों के लिए रक्तदान कर रहे हैं। यदि हमारी रक्त की एक-एक बूंद देश के काम आए, तो यह हम सभी के लिए गर्व की बात होगी। इस माैके पर सीएमएस डा. नैपाल सिंह, अनुराग मिश्रा, अदीब अहमद, शिवओम मिश्रा आदि मौजूद रहे।