Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shahjahanpur News: खाते से निकले थे 85 हजार रुपये, ऑनलाइन ठगी से परेशान युवक ने रेलवे ट्रैक पर जान दी

    शाहजहांपुर में ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए महेश पाल का शव रेलवे ट्रैक पर मिला। परिजनों के अनुसार महेश ने 85 हजार रुपये की ठगी होने के बाद आत्महत्या कर ली। वह मानसिक तनाव में था और सोमवार सुबह बिना बताए घर से निकल गया था। बाद में उसका शव कटरा के पास रेलवे ट्रैक पर पाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 25 Aug 2025 03:13 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। ऑनलाइन ठगी में 85 हजार रुपये गवां चुके जलालाबाद महेश पाल का शव साेमवार दोपहर कटरा में रेलवे ट्रैक पर शव पड़ा मिला। स्वजन आत्महत्या मान रहे हैं। महेश सोमवार सुबह स्वजन को बिना कुछ बताए घर से निकले थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोपहर में उनका शव मीरानपुर कटरा-तिलहर रेलवे स्टेशन के बीच मरेना गांव के पास अप लाइन के ट्रैक पर पड़ा मिला। डाउन लाइन पर जा रही जम्मूतवी एक्सप्रेस के चालक ने कंट्रोल रूम पर इसकी जानकारी दी। जिसके बाद कटरा पुलिस मौके पहुंचीं।

    कुछ दिन पहले खाते से निकले थे 85 हजार रुपये

    मृतक के पिता नेत्रपाल ने बताया कि बेटा कुछ दिन पहले ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। उसके खाते से 85 हजार रुपये निकल गए थे, जिसके बाद से वह मानसिक तनाव में था।