Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईद उल अजहा पर मांगी मुल्क की सलामती व सौहार्द की दुआ

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 10 Jul 2022 11:52 PM (IST)

    ईद उल अजहा पर मांगी मुल्क की सलामती व सौहार्द की दुआ

    Hero Image
    ईद उल अजहा पर मांगी मुल्क की सलामती व सौहार्द की दुआ

    ईद उल अजहा पर मांगी मुल्क की सलामती व सौहार्द की दुआ

    जेएनएन, शाहजहांपुर : ईद उल अजहा का त्योहार जिले भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह ईद की नमाज के बाद हजरत इब्राहीम की यादगार कुर्बानी का फरीजा अंजाम दिया गया। लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद पेश की। रविवार को ईदगाहों में ईद की नमाज अदा करने के लिए बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग एकत्र हुए। शहर के ईदगाह बड़े खुत्बे में सुबह साढ़े सात बजे तक प्रांगण पूरी तरह भर चुका था। यहां शहर पेश इमाम मौलाना हुजूर अहमद मंजरी ने दो रकात नमाज ईद-उल-अजहा पढ़ाई। आखिर में मुल्क व कौम की तरक्की और आपसी भाईचारे की दुआ मांगी। नमाज के बाद एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी। नमाज से पहले खिताब करते हुए शहर पेश इमाम ने कहा कि सभी लोग खुशदिली के साथ हजरत इब्राहीम की यादगार मनाएं। इसके अलावा ईदगाह छोटा खुत्बा, ईदगाह गदियाना, जामा मस्जिद समेत जिले की ईदगाहों व विभिन्न मस्जिदों में नमाज पढ़ी गई। ईदगाह के बाहर मेला भी लगा, जिसमें बच्चों के खिलौने, घरेलू सामान की दुकानों पर लोग खरीदारी करते रहे। ग्रामीण क्षेत्रों में भी मस्जिदो के बाहर एक दिन पहले ही दुकानें सज गई थी। इस दौरान बच्चों ने झूला भी झूले। ईदगाह बड़े खुत्बे में एसपी एस आनंद, एडीएम प्रशासन रामसेवक द्विवेदी, एएसपी सिटी संजय कुमार, सीओ सिटी अखंड प्रताप सिंह समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे। एसपी ने गले मिलकर तमाम लोगों को ईद की मुबारकबाद दी। तिलहर : नगर मुहल्ला मौजमपुर स्थित ईदगाह में शहर इमाम हाजी मोहम्मद स्वालेह उर्फ शद्दन मियां ने नमाज पढ़ाई। मुहल्ला कच्चा कटरा स्थित बड़ी मस्जिद में कारी गुलाम अहमद रजा, चौहटिया मस्जिद में कारी इदरीश रजा, जामा मस्जिद में मौलाना सखावत हुसैन, बहादुरगंज जंगल वाली मस्जिद में हाफिज अब्दुल मतीन, डभौरा में कारी सोहेल, बिरिया गंज मस्जिद में मुफ्ती याद अली ने नमाज पढ़ाई। मीरानपुर कटरा : खानकाह ए कलीमीयां में सज्जादानशीन हजरत सैय्यद आदिल महमूद कलीमी एवं ईदगाह में मौलाना अबसार खान ने नमाज पढ़ाई। नूरी चौराहे बाली मस्जिद में इमाम हाशिम बरकाती, मदीना मस्जिद में हाजी इबने अली ने नमाज पढ़ाई। सज्जादानशीन हजरत सैय्द आदिल महमूद कलीमी एवं हजरत सैय्यद मसऊद अहमद कलीमी चिश्ती कादरी, पूर्व विधायक वीरेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना, पूर्व विधायक राजेश यादव, पूर्व चेयरमैन समीउशशान खान आदि ने लोगों को ईद की मुबारकबाद दी। जलालाबाद : ईद पर बड़ी दरगाह, किले वाली मस्जिद, अब्बास वाली मस्जिद, जामा मस्जिद आदि में लोगों ने नमाज पढ़ी। सुरक्षा की दृष्टि से सीओ मस्सा सिंह, एसओ जयशंकर सिंह मस्जिदों के बाहर मुस्तैद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें