Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    No Helmet No Petrol: बिना हेलमेट पहने पेट्रोल भराने पहुंचे लोग, जिद करने पर कटे चालान

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 12:23 PM (IST)

    No Helmet No Petrol यूपी में आज से नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान की शुरुआत की गई है। एक महीने तक सडक सुरक्षा अभियान के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। सड़क हादसे रोकने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार ने अभियान के लिए अपील की है। शाहजहांपुर में कई लोगों ने विरोध किया तो पुलिस ने उनके चालान काटे।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए फाइल फोटो का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। हेलमेट बिना दोपहिया वाहनों चालकों को सोमवार से पेट्रोल मिलना बंद हो गया। पूरे जिले में नो हेलमेट, नो फ्यूल अभियान का सख्ती से पालन कराने के लिए शहर के अधिकांश पेट्रोल पंपों पर यातायात कर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जो लोग बिना हेलमेट के पेट्रोल भरवाने पहुंच रहे उन्हें वापस किया जा रहा है। जिन्होंने जिद की उनके चालान काट दिए गए। ऐसे में कई वाहन चालक पंपों से कुछ दूर हटकर दूसरों से हेलमेट मांगते दिखे। एडीएम प्रशासन रजनीश कुमार मिश्रा ने दो दिन पहले इस अभियान का सख्ती से पालन कराने के लिए बैठक कर दिशा-निर्देश भी दिए थे।

    30 सितम्बर तक चलेगा अभियान

    सीओ यातायात संजय कुमार सिंह ने बताया कि 30 सितंबर तक यह अभियान चलेगा। बिना हेलमेट लगाए वाहन चलाने वालों के चालान भी किए जा रहे हैं।पंप संचालकों को भी निर्देश दिए गए है कि वह बिना हेलमेट किसी को पेट्रोल न दें।