Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिट्टी से एक हाथ निकलता देखकर दौड़ पड़े लोग, शाहजहांपुर में ग्रामीणों ने जिंदा दफनाई नवजात बच्ची को बचाया

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 12:39 PM (IST)

    शाहजहांपुर के जैतीपुर में एक नवजात बच्ची को जिंदा दफना दिया गया। गौहवर गांव में सड़क किनारे खेत में बच्ची को दफनाया गया था लेकिन उसका एक हाथ मिट्टी से बाहर रह गया। ग्रामीणों ने हाथ देखकर उसे बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। बच्ची की हालत गंभीर है और उसे मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। अनचाहा संतान या कोई फिर कोई और मजबूरी। जैतीपुर के गौहावर गांव में एक मां ने बेटी को जन्म देते ही उससे मुंह मोड़ लिया। घरवालों ने छुटकारा पाने के बच्ची को सड़क किनारे खेत में जिंदा दफन कर दिया, लेकिन जल्दबाजी में बच्ची का एक हाथ मिट्टी से बाहर रह गया। वहां से निकले ग्रामीणों की नजर पड़ी तो उसे बाहर निकाल लिया। मासूम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैतीपुर के गौहवर गांव की घटना, मिट्टी से बाहर हाथ निकला देखा तो हुई जानकारी

    चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर मो.  सजर ने बताया कि बच्ची करीब एक सप्ताह की लग रही है। उसकी हालत गंभीर है। हाथ से खून निकल रहा था। लग रहा है किसी कीड़े ने काटा है। उसको प्राथमिक उपचार दिया है। अब मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा। चाइल्ड लाइन की टीम को सूचना दे दी गई है।

    प्रभारी निरीक्षक गौरव त्यागी ने बताया कि इसकी गहनता से जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    दादी और नानी ने दो महीने पहले दफन की थी बच्ची

    इससे पहले दो माह पूर्व शहर के अजीजगंज में जन्म के एक दिन बच्ची को उसकी दादी व नानी ने गड्ढे में जिंदा दफना दिया था। मजदूरों की सूचना पर पुलिस ने बाहर निकाला था। दादी व नानी पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी।