Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: शाहजहांपुर में पालिकाध्यक्ष के साले की गोली मारकर हत्या, भाई पर आरोप; चौथी की रस्म के दौरान हुई घटना

    मुंबई से शकील के साले निहाल भी परिवार के साथ आए हुए थे। तभी अचानक फायर हुआ और निहाल जमीन पर गिर पड़े। सिर में गोली लगने के कारण उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक गोली शकील के छोटे भाई कामिल ने चलाई थी। उसका निहाल से शादी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।

    By Ambuj Kumar Mishra Edited By: Vinay Saxena Updated: Thu, 22 Feb 2024 03:06 PM (IST)
    Hero Image
    युवक की गोली मारकर हत्‍या।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। जलालाबाद नगर पालिका अध्यक्ष शकील अहमद के साले निहाल अहमद की बुधवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारोपित पालिकाध्यक्ष का छोटा भाई कामिल बताया जा रहा है जो घटना के बाद से फरार है। शकील की बेटे अब्दुल रजाक की 17 फरवरी को शादी हुई थी। बुधवार को गांव सुल्तानापुर में बहू की चौथी की रस्म में रिश्तेदार घर में मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई से शकील के साले निहाल भी परिवार के साथ आए हुए थे। तभी अचानक फायर हुआ और निहाल जमीन पर गिर पड़े। सिर में गोली लगने के कारण उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक गोली शकील के छोटे भाई कामिल ने चलाई थी। उसका निहाल से शादी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।

    पुल‍िस कर रही जांच

    स्वजन अभी ज्यादा कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं। एएसपी ग्रामीण मनोज अवस्थी मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि पूछताछ की जा रही है।