Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सात माह बाद लौटेगी सिनेमा हाल व मॉल की रौनक, स्कूलों में पढ़ाएंगे शिक्षक

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 15 Oct 2020 12:31 AM (IST)

    इंतजार की घड़ियां खत्म हुई। शासन का फरमान आने के बाद मॉल में खरीददारी सिनेमा हाल में फिल्म से मनोरंजन तथा विद्यालय में शिक्षण की तैयारी शुरू तेज हो गई ...और पढ़ें

    Hero Image
    सात माह बाद लौटेगी सिनेमा हाल व मॉल की रौनक, स्कूलों में पढ़ाएंगे शिक्षक

    जेएनएन, शाहजहांपुर : इंतजार की घड़ियां खत्म हुई। शासन का फरमान आने के बाद मॉल में खरीददारी, सिनेमा हाल में फिल्म से मनोरंजन तथा विद्यालय में शिक्षण की तैयारी शुरू तेज हो गई है। सात माह के लंबे अंतराल के बाद गुरुवार से सिनेमा हॉल व मॉल खोलने की अनुमति शासन से मिली है। वहीं, 19 अक्टूबर को शिक्षण संस्थान खोले जाने हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोविड संक्रमण की वजह से 17 मार्च को विद्यालय बंद हो गए थे। लॉकडाउन में व्यापारिक मॉल समेत व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हो गए। जून में अनलॉक वन के तहत राहत मिली। लेकिन सितंबर तक सिनेमा हाल, माल तथा स्कूल-कॉलेजों के खुलने पर रोक रही। सरकार ने 15 अक्टूबर से इन्हें भी राहत दी है। स्कूल-कॉलेज को 19 अक्टूबर से खोलने को कहा गया है। जनपद में कोई बड़ा माल तो नहीं है। लेकिन, नए आदेश से वी मार्ट, सिटी कार्ड सरीखे सरीखे प्रतिष्ठान अच्छी खरीददारी के प्रति आशन्वित है।

    महाविद्यालयों में नए सिरे से सीटिग व्यवस्था

    जीएफ कॉलेज समेत महाविद्यालयों में छह गज की दूरी के साथ सीटिग व्यवस्था की गई है। 50 फीसद छात्रों को चक्रीय क्रम में बुलाने की व्यवस्था की गई है। वहीं, मंगलवार को एडीएम की बैठक के बाद माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक कक्षा शिक्षण को तैयारियां तेज हो गई है। बुधवार को राजकीय इंटर कॉलेज समेत विद्यालयों में साफ सफाई के साथ सैनिटाइजेशन कराया गया। प्रधानाचार्य खुद व्यवस्थाओं में लगे हुए हैं। हालांकि अभी किसी अभिभावक ने सहमति पत्र नहीं दिया है।

    अच्छी खरीददारी की आस

    माल खुलने के फरमान से शोरूम वाले अच्छी खरीदारी की आस में है। एक माह से खुल रहे इन प्रतिष्ठानों पर 20 से 25 लोग हमेशा रहते हैं।

    बातचीत

    सिनेमा हाल में 515 दर्शक एक साथ फिल्म देख सकते हैं। कोविड गाइड लाइन के तहत 50 फीसद दर्शकों को मास्क व थर्मल स्क्रीनिग के साथ प्रवेश दिया जाएगा। जो लोग मास्क नहीं लाएंगे उन्हें टिकट के साथ मास्क निश्शुल्क दिया जाएगा। हॉल में सैनिटाइजेशन के साथ तैयारी कराई जा जा रही है। अगले सप्ताह फिल्म प्रदर्शन शुरू हो जाएगा। टिकट शुल्क डायमंड 150, गोल्ड 110 तथा सिल्वर 70 रुपये ही रहेगा।

    रामबाबू प्रबंधक,

    सिनेपलेक्स शहर में कोई मॉल तो नहीं है, लेकिन इसे खोलने के फरमान से लोगों का कोरोना का भय दूर होगा। अब बड़े शोरूम पर भी ग्राहकों की आवक बढ़ने के साथ बिक्री में इजाफा होगा।

    गोकुल, प्रबंधक- वी मार्ट प्रशासन ने भी विद्यालय खोलने की गाइडलाइन जारी कर दी है। साफ सफाई के साथ सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है। 50 फीसद बच्चों को मास्क के साथ बुलाया जाएगा।

    रणवीर सिंह, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज कॉलेज में कक्षा शिक्षण की तैयारी कर ली गई है। कोविड गाइड लाइन के अनुसार सीटिग प्लान किया जा रहा है। विद्यार्थियों के लिए मास्क अनिवार्य है।

    डा. नशीमुश्शान खां, जीएफ कॉलेज, प्राचार्य जीएफ कालेज