बड़ी कार्रवाई: संविदा लाइनमैन की मृत्यु मामले में SDO संजय सिंह निलंबित, सुरक्षा मानकों की अनदेखी का आरोप
बिहार में संविदा लाइनमैन की मृत्यु के मामले में एस.डी.ओ. संजय सिंह को निलंबित कर दिया गया है। उन पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी का आरोप है, जिसके कारण लाइनमैन की जान चली गई। विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू की और उन्हें निलंबित कर दिया। विभाग ने कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्धता जताई है।
-1763992591563.webp)
प्रतीकात्मक चित्र
जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। कलान में दस दिन पूर्व लाइन फाल्ट सही करते समय करंट लगने से हुई संविदा लाइनमैन सुदेश यादव की मृत्यु में एसडीओ कलान संजय सिंह पर भी गाज गिरी है। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम की प्रबंध निदेशक रिया केजरीवाल ने यह कार्रवाई की। इस प्रकरण में अवर अभियंता नरेंद्र कुमार को पहले ही निलंबित किए जा चुका है।
इन दोनों अधिकारियों को शटडाउन देने में लापरवाही का दोषी माना गया है। परौर क्षेत्र के गांव पृथ्वीपुर निवासी सुदेश यादव कलान बिजलीघर में संविदा लाइनमैन लाइनमैन थे। 15 नवंबर को बिजलीघर से शटडाउन लेने के बाद नगर पंचायत कलान के मुहल्ला बालाजी नगर में खंभे पर चढ़कर फाल्ट ठीक कर रहे थे।
तभी लाइन में अचानक करंट लगने से वह नीचे गिर गए थे। 17 नवंबर को इलाज के लिए दिल्ली ले जाते समय उनकी मृत्यु हो गई थी। स्वजन ने मुरादाबाद फर्रुखाबाद मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया था। शटडाउन में लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी।
इस प्रकरण में तीन दिन पहले अधीक्षण अभियंता जागेश कुमार ने वहां के अवर अभियंता नरेंद्र कुमार की लापरवाही मानते हुए निलंबित कर दिया था। जबकि एसडीओ संजय कुमार के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए मध्यांचल विद्युत वितरण निगम की प्रबंध निदेशक को रिपोर्ट भेजी गई थी। रिपोर्ट के आधार पर एसडीओ को निलंबित कर कार्यालय मुख्य अभियंता देवीपाटन क्षेत्र गोंडा से सम्बद्ध कर दिया।
प्रबंध निदेशक ने अपने आदेश में कहा है कि अकुशल संविदाकर्मी को पीक आवर्स में शटडाउन देना यह दर्शाता है कि उपखंड अधिकारी कलान संजय कुमार व उनके अधीनस्थों ने बड़ी लापरवाही बरती है। जिस वजह यह घटना हुई थी। अपने कर्तव्यों व दायित्वों में घोर अनुशासनहीनता बरतने, सुरक्षा मानकों को ताक पर रखने व अपने अधीनस्थों पर कोई नियंत्रण न रखने का एसडीओ को दोषी माना गया है।
यह बरती गई लापरवाही
संविदाकर्मी ने तीन 11 केवी लाइन का शटडाउन लिया था। जबकि सड़क के दोनों तरफ दो-दो 11 केवी लाइन निकल रहे थे। नियमानुसार चारों लाइनों का शटडाउन लिया जाना चाहिए था। संविदाकर्मी एलटी खंभे पर चढ़कर जब केबल खींचा तो वह दूसरी लाइन से छू जाने पर करंट आ गया था।करंट लगने से वह खंभे से गिर गए थे।
अवर अभियंता संघ जता चुका विरोध
इस प्रकरण में अवर अभियंता नरेंद्र कुमार को निलंबित करने पर 21 नवंबर को अवर अभियंता संघ ने अधीक्षण अभियंता से मिलकर विरोध जताया था। निलंबन वापस न लेने पर 25 नवंबर को दोपहर बाद विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है।
मनमाने ढंग से शटडाउन देने के मामले में एसडीओ को निलंबित किया गया है। यह कार्रवाई प्रबंध निदेशक के स्तर से की गई है।
- जागेश कुमार, अधीक्षण अभियंता
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर : लाइनमैन की मौत के बाद अवर अभियंता निलंबित, जूनियर इंजीनियर्स संगठन सड़क पर उतरने को तैयार

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।