Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब्जेदारों से आवास खाली कराने बुलडोजर लेकर पहुंची जिला पंचायत की टीम, BJP मंडल मंत्री ने किया विरोध; घंटेभर चला हंगामा

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 10:20 PM (IST)

    जलालाबाद में जिला पंचायत की टीम आवास खाली कराने गई लेकिन भाजपा नेता समेत अन्य लोगों के विरोध के कारण कार्रवाई रोक दी गई। हाईकोर्ट में मामला लंबित होने का हवाला देते हुए लोगों ने विरोध किया जिसके बाद नायब तहसीलदार ने टीम को अभिलेखों के साथ तहसील बुलाया और कार्रवाई स्थगित कर दी।

    Hero Image
    आवास खाली कराने पर हंगामा, भाजपा नेता ने किया विरोध। जागरण

    संवाद सहयोगी, जलालाबाद । नगर के पुराने अस्पताल में जिला पंचायत की टीम कब्जेदारों से आवास खाली कराने पहुंची, लेकिन भाजपा के मंडल मंत्री समेत अन्य लोगों ने कार्रवाई को गलत बताते हुए विरोध किया। लगभग एक घंटे तक चले हंगामे के बाद टीमें बैरंग हो गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार दोपहर जिला पंचायत के जेई बृजेश चौधरी व नायब तहसीलदार रोहित कटियार पुलिस बल के साथ पुराने अस्पताल पहुंचे। पांच आवासों को खाली करने के लिए कहा गया। जब वहां रह रहे लोगों ने मना किया तो बुलडोजर मंगवा लिया गया।

    आवास आवंटन का विवाद हाईकोर्ट में लंबित!

    जिस पर ग्राम कसारी के निवासी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि आवास आवंटन का विवाद हाईकोर्ट में लंबित है। इसके बाद भी उन लोगों को हटाना गलत है। जब कर्मचारी नहीं माने तो वह बुलडोजर के आगे लेट गए। उनके पुत्र भाजपा के जलालाबाद ग्रामीण मंडल मंत्री अजय सिंह चंदेल ने जिला पंचायत प्रशासन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया।

    इस बीच एक और आवंटी शिवप्रकाश मिश्रा ने जिला पंचायत का ताला तोड़ते हुए आवास पर अपना कब्जा लेने की बात कही, जिससे अफरा तफरी मच गई। उनको हिरासत में ले लिया गया।

    नायब तहसीलदार ने कार्रवाई रोकते हुए जिला पंचायत के जेई व आवंटियों को अभिलेख लेकर तहसील आने को कहा। जिसके बाद टीम वापस हो गई। वहीं जेई बृजेश चौधरी ने बताया कि डीएम के निर्देश पर गठित टीम की रिपोर्ट के बाद पांचों आवासों को खाली कराने के लिए चिह्नित किया गया था। वह अधिकारियों के निर्देश का पालन करने आए थे।