Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Weather : तीन दिन छाए रहेंगे बादल, आंधी के साथ इस दिन हो सकती है बूंदाबांदी

    गाल की खाड़ी की नम हवाओं की उपस्थिति बनी हुई है। वायुमंडल में चक्रवाती परिसंचरण की भी परिस्थतियां बन रही है। इस कारण मौसम विज्ञानियों ने चार जून तक आंधी के साथ छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना जताई है। राज्य कृषि मौसम केंद्र के प्रभारी डा. अतुल सिंह ने बताया कि आगामी तीन दिनों तक बादलों के कारण अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के इर्दगिर्द रहेगा।

    By Narendra Yadav Edited By: Mohammed Ammar Updated: Sat, 01 Jun 2024 11:30 PM (IST)
    Hero Image
    UP Weather : तीन दिन छाए रहेंगे बादल, आंधी के साथ हो सकती बूंदाबांदी

    जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर : तीन दिन और मौसम का मिजाज उतार चढ़ाव भरा रहेगा। मौसम विज्ञानियों ने चार जून भी आंधी के साथ बूंदाबांदी की संभावना जताई है। हालांकि शनिवार को तेज धूप खिली, इससे लोग बेहाल रहे। शाम में पुरवाई चलने से मामूली राहत रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कम होने के बाद अभी बंगाल की खाड़ी की नम हवाओं की उपस्थिति बनी हुई है। वायुमंडल में चक्रवाती परिसंचरण की भी परिस्थतियां बन रही है। इस कारण मौसम विज्ञानियों ने चार जून तक आंधी के साथ छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना जताई है। राज्य कृषि मौसम केंद्र के प्रभारी डा. अतुल सिंह ने बताया कि आगामी तीन दिनों तक बादलों के कारण अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के इर्दगिर्द रहेगा। वायुदाब के कारण आंधी की भी संभावना बनी हुई है। इस कारण आंधी के साथ बूंदाबांदी भी हो सकती है।

    महाविद्यालय विद्यार्थियों की दोहरी परीक्षा

    शनिवार को दोपहर में तेज धूप रही। इस दौरान परीक्षा देकर निकली आर्य महिला कालेज की छात्राएं धूप से बचाव को परेशान दिखी। उन्हें पाठ्यक्रम परीक्षा के साथ मौसम से भी जूझना पड़ा।