यात्रीगढ़ कृपया ध्यान दें! इस तारीख से बदल जाएंगे तत्काल टिकट बुकिंग के नियम, आधार कार्ड होगा जरूरी
भारतीय रेलवे में तत्काल टिकट खरीदने के नियमों में बदलाव हो रहा है। 1 जुलाई 2025 से, IRCTC की वेबसाइट या ऐप से तत्काल टिकट खरीदने के लिए आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य होगा। यात्रियों को अपने आधार नंबर को IRCTC प्रोफाइल से जोड़ना होगा। इसके अलावा, 15 जुलाई से ऑनलाइन तत्काल बुकिंग के लिए आधार-आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण भी अनिवार्य हो जाएगा। रेल मंत्रालय ने यात्रियों से असुविधा से बचने के लिए अपने आधार को IRCTC प्रोफाइल से लिंक करने का आग्रह किया है।

Indian Railway IRCTC: प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर : ट्रेन से यात्रा करने के लिए तत्काल टिकट खरीदने पर आधार प्रमाणीकरण की व्यवस्था एक जुलाई से लागू हो जाएगी। इसको लेकर आइआरसीटीसी की ओर से तैयारी पूरी ली गई है। सीएमआइ एसके ठाकुर ने बताया कि आइआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल एप के माध्यम से खरीदे गए तत्काल टिकट केवल उन व्यक्तियों के लिए उपलब्ध होंगे, जिन्होंने एक जुलाई 2025 तक आधार के साथ सफलतापूर्वक प्रमाणीकरण किया होगा।
इसका मतलब है कि यात्रियों को अपने आधार नंबर को आइआरसीटीसी उपयोगकर्ता प्रोफाइल से जोड़ना होगा और तत्काल टिकट आनलाइन बुक करने में सक्षम होने के लिए इसे सफलतापूर्वक सत्यापित करना होगा।इसके अलावा 15 जुलाई से आनलाइन तत्काल बुकिंग के लिए आधार-आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण अनिवार्य हो जाएगा।उन्होंने बताया कि रेल मंत्रालय ने सभी यात्रियों से इन परिवर्तनों पर ध्यान देने और असुविधा से बचने के लिए आइआरसीटीसी उपयोगकर्ता प्रोफाइल के साथ आधार लिंक सुनिश्चित करने की अपील की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।