Shahjahanpur News: मेडिकल कालेज में भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने किया हंगामा, डाक्टर पर बंदूक तानने का भी आरोप
मरीज की तबीयत गंभीर होने की वजह से ईसीजी कराने के लिए संबंधित कर्मचारी को फोन किया। आरोप है कि इस बीच राजकमल वाजपेयी ने हंगामा करना शुरू कर दिया। अपने साथियों के साथ मिलकर न सिर्फ हंगामा किया बल्कि बंदूक तानकर जान से मारने की धमकी दी।

शाहजहांपुर, जागरण संवाददाता। राजकीय मेडिकल कालेज में भाजपा जिला उपाध्यक्ष व डाक्टर के बीच मरीज के उपचार को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की होने लगी। डाक्टर ने भाजपा नेता पर बंदूक ताने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। कोतवाली में तहरीर देने के साथ ही एसपी को भी पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।
मरीज को लेकर ट्रामा सेंटर पहुंचे थे राजकमल वाजपेयी
राजकीय मेडिकल कालेज में तैनात डा. करन गुप्ता ने चौक कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि शनिवार रात करीब एक बजे भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राजकमल वाजपेयी एक मरीज लेकर ट्रामा सेंटर में पहुंचे थे। मरीज की तबीयत गंभीर होने की वजह से ईसीजी कराने के लिए संबंधित कर्मचारी को फोन किया। आरोप है कि इस बीच राजकमल वाजपेयी ने हंगामा करना शुरू कर दिया। अपने साथियों के साथ मिलकर न सिर्फ हंगामा किया बल्कि बंदूक तानकर जान से मारने की धमकी दी।
डाक्टर ने एसपी से की मामले की शिकायत
रात में हंगामा होने की सूचना पर तमाम कर्मचारी मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद बीच-बचाव किया। रविवार दोपहर में डाक्टर ने चौक कोतवाली में तहरीर देने के साथ एसपी एस आनंद के आवास पर जाकर पत्र दिया। मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की। वहीं राजकमल वाजपेयी ने बताया कि उनका एक परिचित मरीज रात में राजकीय मेडिकल कालेज के ट्रामा सेंटर में गया था।
डाक्टर पर मरीज की मां से अभद्र व्यवहार करने का आरोप
मरीज की मां से डाक्टर ने अभद्र व्यवहार किया। इस बात की जानकारी होने पर जब डाक्टर से बात करने का प्रयास किया तो उन्होंने बात करने से इन्कार कर दिया। ट्रामा सेंटर में जाकर डाक्टर के इस रवैये को लेकर विरोध जताया था। बंदूक तानने का आरोप निराधार है। वहीं चौक कोतवाल ब्रजेश सिंह ने बताया कि तहरीर मिली हैं। प्राथमिकी पंजीकृत कराई जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।